विपक्ष के नेता तारीफ करें, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ ऐसा ही दिखा, जब दिग्गज एनसीपी नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खुलकर तारीफ करते नजर आए. मौका था फडणवीस के जन्मदिन का. शरद पवार ने तो यहां तक कह डाला कि देवेंद्र फडणवीस अद्वितीय हैं. उन्हें देखकर मन में सवाल उठता है कि क्या वे कभी थकते नहीं?
सियासी मतभेदों के बीच शरद पवार की तारीफ काफी मायने रखती है. ‘महाराष्ट्र नायक’ पुस्तक के विमोचन के मौके पर शरद पवार ने कहा, देवेंद्र फडणवीस की काम करने की स्पीड अद्वितीय है. उन्हें देखकर मन में सवाल उठता है, ये थकते कैसे नहीं?उन्होंने यह भी कहा कि फडणवीस ने जिस समर्पण से महाराष्ट्र में नेतृत्व किया, वह प्रशंसनीय है. यह बयान उस नेता की ओर से आया है, जिन्होंने दशकों तक महाराष्ट्र की राजनीति को आकार दिया है.
18 महीने पुरानी शादी में महिला ने एलिमनी के तौर पर मांगे 12 करोड़ रुपए, BMW कार और मुंबई में घर : गुस्साए CJI बीआर गवई बोले- नौकरी ढूंढो और कमाकर खाओ
फडणवीस ने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई है- उद्धव ठाकरे
शिवसेना (UBT) प्रमुख ने कहा, ”सामने आए हर चुनौती को अपने अध्ययनशील और कुशल स्वभाव से पार कर फडणवीस ने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई है. उनकी छवि एक गतिशील, अध्ययनशील और पार्टी के प्रति निष्ठावान नेता की है.” वरिष्ठ नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने कॉफी टेबल बुक के माध्यम से देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक सफर की तारीफ की है.
- महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन की पहल से ‘महाराष्ट्राचा नायक’ कॉफी टेबल बुक प्रकाशित हुई.
- उद्धव ठाकरे ने ‘महाराष्ट्राचा नायक’ के जरिए सीएम फडणवीस के राजनीतिक सफर और उनकी उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए.
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 55वें जन्मदिन पर चारों ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रहीं.
- शरद पवार ने CM देवेंद्र फडणवीस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वो लगातार काम करते हैं और थकते नहीं हैं.
- देवेंद्र फडणवीस 27 वर्ष की उम्र में नागपुर के सबसे युवा महापौर बने थे.
देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामले : राघव चड्डा ने संसद में उठाई मांग- हर भारतीय को हेल्थ चेकअप का मिले कानूनी अधिकार
‘फडणवीस ने पिता की विरासत को मेहनत से आगे बढ़ाया’
उद्धव ठाकरे ने कहा, ”महाराष्ट्र की राजनीति में गंगाधरराव फडणवीस ने आदर्श नेता की छवि बनाई थी और उस विरासत को देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस ने मेहनत और दक्षता से आगे बढ़ाया है. आज देवेंद्र तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. 2014 से 2019 के कार्यकाल में हम उनके साथ थे, तब उनके विषयों को समझने की जिज्ञासा, समस्याएं सुलझाने की लगन और राज्य को न्याय दिलाने का प्रयास हमने करीब से देखा. बाद में जब वे विपक्ष के नेता बने, तब भी उनके संघर्ष को देखने का मौका मिला. देवेंद्रजी एक होशियार और ईमानदार नेता हैं.’
दिल्ली सरकार का बड़ा एलान: ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को अब मिलेंगे सात करोड़ रुपये, ग्रुप A की नौकरी भी दी जाएगी
कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की तारीफ
पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा, ”फडणवीस ने महज 22 वर्ष की उम्र में नागपुर महानगरपालिका में नगरसेवक के रूप में प्रवेश किया और 27 वर्ष की उम्र में नागपुर के सबसे युवा महापौर बने. यह उनकी शुरुआती नेतृत्व क्षमता और साहस का परिचायक है. उनका अध्ययनशील स्वभाव और कानून, अर्थशास्त्र और प्रशासनिक मामलों का गहरा ज्ञान उन्हें पार्टी के अन्य नेताओं से अलग बनाता है. उन्होंने कानून में डिग्री, मैनेजमेंट में मास्टर्स और बर्लिन से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त किया है.”
बड़ी खबर : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हरिवंश नारायण को बनाया गया कार्यवाहक सभापति, नई नियुक्ति होने तक संभालेंगे जिम्मेदारी
‘राजनीति को सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव’
उन्होंने आगे कहा, ”उनकी किताब ‘अर्थसंकल्प सोप्या भाषेत’ जटिल विषयों को सरल भाषा में समझाने की उनकी क्षमता का उदाहरण है.फडणवीस ने हमेशा आम नागरिकों को केंद्र में रखकर काम किया है.नजूल जमीन के नवीनीकरण जैसे मुद्दों पर उन्होंने संघर्ष किया और मजदूरों व झोपड़पट्टी निवासियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई.2014 में 44 वर्ष की उम्र में वे महाराष्ट्र के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बने. फडणवीस ने अपने राजनीतिक करियर को सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार से भी जोड़ा.”
सरकार को घेरने विपक्ष ने रचा चक्रव्यूह : इंडी गठबंधन के नेताओं ने की मीटिंग, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर ‘SIR’ समेत इन मुद्दों पर तैयार की गई रणनीति
‘राजनीतिक विरासत को सशक्त बनाया’
उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा, ”फडणवीस ने मराठी में कई पुस्तकें लिखीं, जिनमें सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को उठाया. उनके पिता को आपातकाल के दौरान जेल जाना पड़ा था, जिससे उनके राजनीतिक संस्कार गहरे हुए. इसके बावजूद उन्होंने अपनी स्वतंत्र पहचान बनाई.महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई पहल कीं. उनके नेतृत्व में शिवसेना-भाजपा सरकार ने मराठी फिल्म, रंगमंच और लोककलाओं को प्रोत्साहित करने की नीति बनाई.”
रमी खेलने के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान, ‘मुझे बदनाम करने की साजिश…मानहानि का केस करूंगा’
‘अध्ययनशील और कुशल नेता’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”फडणवीस ने अपने राजनीतिक जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन अपने अध्ययनशील और कुशल स्वभाव से उन पर विजय पाई. 2014 से 2019 के कार्यकाल में महाराष्ट्र ने औद्योगिक और आर्थिक प्रगति की.‘मेक इन महाराष्ट्र’ और ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ जैसी योजनाएं उनके नेतृत्व में चलाई गईं, जिससे उनकी पार्टी में उनकी विश्वसनीयता और बढ़ी.”
डिलीवरी बॉय पर रेप का झूठा आरोप लगाने वाली IT इंजीनियर अब खुद फंसी, दर्ज हुआ केस
‘भविष्य में केंद्र में बड़ी भूमिका की संभावना’
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, ”फडणवीस को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है क्योंकि उनका अध्ययनशील स्वभाव और प्रशासनिक कौशल पार्टी के लिए उपयोगी साबित होगा. महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करने में वे सफल रहे हैं. उनकी आर्थिक और सामाजिक नीतियों की सफलता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से करीबी और केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन उनकी स्थिति को और मजबूत करता है. भविष्य में वे देश की राजनीति में और अपनी योजनाओं में सफल हों, यही दिल से शुभकामनाएं.”
एलन मस्क ने खोला उड़नतश्तरी जैसा दिखने वाला रेस्त्रां, रोबोट सर्व करते हैं पॉपकॉर्न, मूवी के लिए 66 फीट वाला स्क्रीन; ईवी के लिए 80 सुपरचार्जर
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे का आभार जताया
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, हम वैचारिक तौर पर अलग जरूर हैं, लेकिन विरोध का मतलब दुश्मनी नहीं होता. मैं उद्धव ठाकरे जी का आभारी हूं. साथ ही उन्होंने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की तारीफों को ‘अनमोल’ बताया और कहा कि वे एक बड़े दिल वाले वरिष्ठ नेता हैं.
फडणवीस ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में यह जरूरी है कि मतभेद के बावजूद आपसी सम्मान बना रहे, और यह किताब उसी भावना को दर्शाती है. इस मौके पर राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री के प्रशासनिक कौशल, विकासशील सोच और ऊर्जा की सराहना की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक