Durg-Bhilai News: दुर्ग. चिटफंड कंपनी टुलिप ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दुर्घटना बीमा का झांसा देकर 57 निवेशकों से 13 लाख 97 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की. कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है. इसके साथ ही आरोपी की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय लेंगे बैक टू बैक बैठकें, स्वच्छता दीदियों का किया जाएगा सम्मान, वृहद पौधरोपण महाअभियान का होगा आगाज, पढ़ें और भी खबरें…

छावनी थाना प्रभारी डीएसपी नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि आरोपी डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन ने निवेशकों को सिर्फ एक बार 3500 रुपए जमा कराने पर तीन साल में 35 लाख रुपए मिलने का सपना दिखाया था. लोगों को बीमा और अन्य लाभ का झांसा देकर निवेश कराया गया.

वर्ष 2008 में आरोपी ने टुलिप ग्लोबल का संचालन जयपुर से शुरू किया था, जिसे बाद में राजस्थान सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था. उक्त प्रकरण में आरोपी प्रकाश चंद जैन के साथ ही प्रभुदयाल, मनोज सोनी और सुरेश सोनी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है. मुय आरोपी प्रकाश चंद जैन भोपाल एसटीएफ केस में पहले से जेल में बंद था, जिसे दुर्ग न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट पर पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है.

यह भी पढ़ें : CG Vyapam की परीक्षाओं की एडवाइजरी जारी, की ‘ये छोटी सी गलती’ तो 2 साल के लिए हो जाएंगे Debar

अगस्त के पहले हफ्ते शुरू होगी बीएड की काउंसलिंग

भिलाई. छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री-बीएड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके बाद अगस्त के पहले हते में बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग कराने के लिए एजेंसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

प्रदेश में बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी बीएड कोर्स के लिए विद्यार्थियों की रुचि में लगभग दो सौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कुछ वर्षों से एक-एक सीट के लिए जबरदस्त मारामारी है.

दुर्ग जिले के 32 बीएड कॉलेजों की 3500 सीटों के लिए इस साल करीब एक लाख 58 हजार विद्यार्थियों ने फार्म भरे. इतने ही आवेदन काउंसलिंग के लिए आएंगे. पूरे प्रदेश की बात करें तो बीएड और डीएलएड की कुल 21 हजार सीटों के लिए इस साल 4 लाख आवेदन मिले हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है.

इसलिए बढ़ी दिलचस्पी

शासन द्वारा शिक्षकों के लिए थोक में निकाली गई भर्तियों के कारण छात्रों में इसे लेकर रूझान बढ़ा है. प्रदेश में बीएड के 140 कॉलेज हैं, जहां 14 हजार 400 सीटें हैं. वहीं डीएलएड के 90 कॉलेज हैं जहां 6 हजार 700 सीटें हैं. इस तरह सीट से दस गुना संया अभ्यर्थियों की है. प्रदेश में बीएड और डीएलएड की फीस पड़ोसी राज्य मप्र, ओडिसा, झारखंड आदि से अत्यंत कम है. इस कारण पड़ोसी राज्य के छात्र भी बड़ी संया में आवेदन करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Raipur Crime : मोबाइल फाइनेंस का झांसा देकर धोखाधड़ी, 16 आईफोन के साथ कारोबारी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के लिए येलो अलर्ट, अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना

भिलाई. दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने दुर्ग जिले को येलो अलर्ट में रखा है. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए रेड अलर्ट के साथ भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है.

दुर्ग जिले में मंगलवार को सुबह से ही मौसम खुला रहा, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे के आसपास काले बादल छा गए और एकाएक झमाझम बारिश शुरू हो गई. दोपहर में शाम जैसा माहौल बन गया. ऐसा लगा मानों पूरे दिन जोरदार बारिश होगी, मगर करीब आधा घंटा की बारिश के बाद वर्षा थम गई और मौसम फिर खुलने लगा. इसके बाद शाम के समय बारिश के आसार दिखे, लेकिन बरसे नहीं. सावन के दो सोमवार गुजरने के बाद भी अब तक दुर्ग जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई है.

मंगलवार की दोपहर करीब 2.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान औसत से 2.3 डिग्री की गिरावट के बाद 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि

दुर्ग जिले में अब तक 373.3 मिमी बारिश

जिले में अब तक 373.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. इसमें सर्वाधिक वर्षा 474.0 मिमी अहिवारा तहसील में और न्यूनतम 307.4 मिमी धमधा में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील बोरी में 311.0 मिमी, पाटन में 462.5 मिमी, भिलाई-3 में 310.2 मिमी और दुर्ग में 374.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. मंगलवार को धमधा में 6.0 मिमी, पाटन में 18.4 मिमी, बोरी में 2.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 2.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर एक्शन : 170 संस्थानों पर छापेमारी कर लाखों की नकली प्रसाधन सामग्री और नशीली दवाओं पर लगाई रोक, जांच के लिए भेजे गए सैंपल, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

नहीं चलेगी ठेकेदारों की मनमानी, की ये कार्रवाई

दुर्ग. नगर निगम में ठेकेदारों की लेटलतीफी की शिकायतों पर महापौर अल्का बाघमार ने सख्ती शुरू कर दी है. उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर ऐसे ठेकेदारों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की मनमानी और लेटलतीफी नहीं चलेगी. ऐसे ठेकेदारों को भविष्य में काम नहीं दिए जाएंगे.

महापौर ने बैठक में कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अब हर दिन वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी जरूरी होगी. निरीक्षण के दौरान सामने आए समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा. ऐसा संभव नहीं होने पर अधिकारियों को 7 दिन के भीतर समस्या का निराकरण कर सूचना देनी होगी.

उन्होंने कहा कि वार्डों में चल रहे सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए. समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित समाधान किया जाए. बैठक में एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, आरके जैन, संजय ठाकुर, हरिशंकर साहू, विनोद मांझी, सुरेश केवलानी, आरके बोरकर मौजूद रहे.

टैक्स नहीं देने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश

महापौर ने दुकानों का टैक्स जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्ड के इंजीनियर के साथ मिलकर सफाई अधिकारी और टैक्स अधिकारी कार्य करें. संयुक्त रूप से कार्य से तीनों विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण एक साथ किया जा सकेगा.