Rajasthan News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने राज्यभर में जमीन की आरक्षित दरों में बड़ा बदलाव किया है. नई दरों के मुताबिक, राज्य की अधिकांश कॉलोनियों में जमीन के दाम 8% से लेकर 44% तक बढ़ा दिए गए हैं. सबसे ज्यादा असर राजधानी जयपुर में पड़ा है, जहां कई प्रमुख योजनाओं में प्रति वर्गमीटर दरों में भारी इजाफा हुआ है.

जयपुर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
जयपुर की प्रमुख योजनाओं में रेट बढ़ोतरी काफी तेज रही है. वाटिका योजना में जमीन की दर ₹4,890 प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹7,045 कर दी गई है. प्रतापनगर योजना में अब नई दर ₹23,870 हो गई है, जो पहले ₹19,465 थी. मानसरोवर जैसी पॉश लोकेशन में दर ₹33,315 से बढ़कर ₹41,095 हो गई है. वहीं, इंदिरा गांधी नगर (जगतपुरा) में भी दर ₹19,395 से बढ़कर ₹23,850 कर दी गई है.
अन्य शहरों में 8–9% तक की बढ़ोतरी
जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा और उदयपुर जैसी प्रमुख शहरों में भी 8% से 9% तक की दरें बढ़ाई गई हैं. जोधपुर की बड़ली योजना में दर ₹4,900 से बढ़कर ₹5,320 हो गई है, जबकि विवेक विहार में यह ₹26,255 से बढ़कर ₹28,490 हो गई है. उदयपुर की गोवर्धन विलास योजना में दर ₹21,370 से ₹23,190 प्रति वर्गमीटर कर दी गई है.
अलवर और अजमेर की योजनाएं भी महंगी
अलवर की बी-10 योजना में दर ₹6,800 से बढ़ाकर ₹7,380 कर दी गई है. भिवाड़ी की अरावली विहार योजना में रेट ₹9,250 से बढ़कर ₹10,040 प्रति वर्गमीटर हो गई है. अजमेर के किशनगढ़ योजना में अब जमीन की दर ₹11,025 से बढ़कर ₹11,965 प्रति वर्गमीटर हो गई है.
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के इस फैसले का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अब जमीन खरीदने की तैयारी में हैं. खासकर जयपुर में मकान या प्लॉट लेने की योजना बना रहे लोगों को अब ज्यादा बजट तय करना होगा.
पढ़ें ये खबरें
- फाजिल्का : पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर हुई फायरिंग, होटल के मालिक से मांगी थी फिरौती
- ‘विपक्ष के सांसद भी हमारे साथ खड़े’, उपराष्ट्रपति चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर NDA नेताओं का बड़ा बयान, राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात
- पितृपक्ष में खरीदारी पर नियम, जानिए किन चीजों पर है रोक और किन पर नहीं …
- बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध : बिजली ऑफिस में तालाबंदी कर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बिजली चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में निवेश संभावनाओं पर की चर्चा, स्वदेशी और सुशासन पर दिया जोर, इंटरेक्टिव सेशन को किया संबोधित