नई दिल्ली. देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी चल रहा है. रुझानों में सत्तारुढ़ चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी को बहुत पीछे छोड़ते हुए जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाएएसआर कांग्रेस बहुत आगे निकल गई है.

आंध्रप्रदेश की 174सीटों में से वायएसआर कांग्रेस ने 139 सीटों पर बढ़त बनाते हुए एक तरह से सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है, वहीं दूसरी ओर सत्तारुढ़ तेलगु देशम महज 29 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत से बहुत दूर रह गई है. अगर यही रुझान परिणाम में तब्दील हो जाए तो जगन मोहन रेड्डी का आंध्रप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनना तय है. वहीं देश के तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे चंद्रबाबू नायडू लोकसभा तो दूर विधानसभा चुनाव में भी बहुत पिछड़ गए हैं. वहीं पवन कल्याण की जन सेना पार्टी महज 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.