लक्ष्मणगढ़. राजस्थान के अलवर में बुधवार की सुबह सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. बिचगांवा गांव के पास कांवड़ लेकर लौट रहे 500 श्रद्धालुओं का डीजे ट्रक अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया. इससे ट्रक में सवार कावड़िए करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग झुलस गए. इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है और सात घायलों को जिला अस्पताल अलवर रेफर किया गया है.


ग्रामीणों का गुस्सा और सड़क जाम
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया. उनका आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही और समय पर शिकायतों पर कार्रवाई न होने के कारण यह दुर्घटना हुई. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल कांवड़ यात्रा निकाली जाती है और इस बार भी श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे. बुधवार सुबह करीब 500 लोग यात्रा में शामिल थे और शिव मंदिर की ओर बढ़ रहे थे, तभी डीजे ट्रक के हाईटेंशन लाइन को छू जाने से यह हादसा हुआ.

घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए कांवड़ियों को लक्ष्मणगढ़ और गढ़ीसवाईराम के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे श्रद्धालु जिला अस्पताल अलवर में इलाजरत हैं. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.
फिलहाल पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें