सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए सड़क हादसे पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया हैं। उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ग्वालियर में सड़क हादसे में पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान चार कांवड़ियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिवारजनों को राज्य शासन द्वारा ₹4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें अपार दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 4 कांवड़ियों की मौत: तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दो की हालत गंभीर
कार ने कांवड़ यात्रियों को कुचला
दरअसल, ग्वालियर जिले के सिड़ाना गांव के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा कांवड़ यात्री मंगलवार को ग्वालियर जिले के ही भदावना पहुंचे थे। जहां दर्शन कर पूजन करने के बाद कांवड़ियों ने जल भरा और अपने सिड़ाना गांव घाटीगांव के लिए पैदल रवाना हो गए। रात करीब 12.30 बजे जब कांवड़ यात्री ग्वालियर शिवपुरी लिंक रोड से निकल रहे थे। इस दौरान शीतला माता तिराहे पर शिवपुरी की ओर से एक बेकाबू तेज रफ्तार कार आई। सामने से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हुई और कांवड़ियों को रौंदते हुए साइड में पलट गई। जिसमें 6 कांवड़ यात्री कार की चपेट में आ गए।
चार की मौत, दो की हालत गंभीर
इनमें से तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक कांवड़िए ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। साथी कांवड़ यात्रियों ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और पूरण बंजारा की मौत हुई है। वहीं प्रहलाद बंजारा और बाबा बंजारा घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सिड़ाना गांव में जलाभिषेक करने के लिए भदावना से कांवड़ भरकर ला रहे थे, इतने में हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें: आस्था की आड़ में मौत का खेलः नाग-नागिन का जोड़ा लेकर घूम रहे थे सपेरे, दर्शन करने पहुंचे युवक के साथ हो गया खौफनाक कांड
कार जब्त, मालिक की तलाश जारी
हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने झाड़ियों से कांवड़ यात्रियों के शव को बाहर निकाला और कार को जब्त किया। CSP हिना खान का कहना है कि शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार का टायर फटा। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर कांवड़ यात्रियों पर चढ़ गई। घटना के बाद कार सवार लोग भाग निकले हैं। पुलिस के मुताबिक कार नंबर के आधार पर मालिक की तस्दीक कर ली गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें