राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विकसित भारत@2047 अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा : रुझान एवं नए अवसर विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की गई। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव शामिल हुए।
सीएम डॉ मोहन ने विकसित मप्र @2047 राष्ट्रीय कार्यशाला में अपने संबोधन में कहा कि जैसे बीज बोते हैं वैसी फसल आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा नीति पर विचार किया। हमारी जड़ों में ही शिक्षा है। गजनवी की घटना सोमनाथ से जोड़कर देखी। आजादी के बाद सोमनाथ का जीर्णोद्धार किया। हमारी परंपरा को खत्म करने का प्रयास किया। होठों में सच्चाई, दिल में सफाई रहती है। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हुए हैं। एमपी के बाद दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में भी कुलगुरु की परंपरा शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: अचारपुरा में 24 जुलाई को होगा 5 इकाइयों का भूमिपूजन, 400 करोड़ के निवेश से 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार
CM का बड़ा ऐलान, सभी विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे वेटनरी कोर्स
उन्होंने आगे कहा कि स्किल की करंसी है। नौकरी के साथ खेती किसानी भी करनी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए एमपी के कॉलेज में नए कोर्स शुरू होंगे। पशु पालन, मत्स्य के क्षेत्र में कोर्स शुरू किए जाएंगे। पशु पालन को लेकर कोर्स शुरू होना चाहिए। दूध उत्पादन में नंबर वन बनेंगे। मत्स्य के क्षेत्र में भी कोर्स शुरू होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन ने ग्वालियर सड़क हादसे पर जताया दुख: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान, 4 कांवड़ियों हुई थी मौत
राज्यपाल ने कही ये बात, सीएम डॉ मोहन को विदेश से निवेश लाने पर दी बधाई
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि समय के साथ नई टेक्नोलॉजी की जरूरत है। यूनिवर्सिटी क्षेत्रीय उद्योग आधारित कोर्स शुरू करें। युवाओं को नौकरी मिलती है लेकिन पास में नहीं दूर मिलती हैं। क्षेत्रीय उद्योग आधारित ट्रेनिंग भी शुरू की जाए। हम ऐसा विकसित भारत बनाना चाहते हैं, जहां से युवाओं को पढ़ने के लिए विदेश न जाना पड़े। हमारा उद्देश्य संस्कारित नागरिक तैयार करना है। शिक्षा संस्कार आधारित होना चाहिए। ऐसा होने पर भारत सुरक्षित रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विदेश से निवेश लाने पर राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें