Rajasthan News: राजस्थान में हाल ही में जारी आईपीएस तबादला सूची के तहत टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विकास सांगवान का तबादला धौलपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। उनके सम्मान में मंगलवार देर रात टोंक पुलिस लाइन में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। इस दौरान SP सांगवान का जोरदार स्वागत हुआ और DJ की धुनों पर जमकर नाच-गान हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घोड़ी पर सवार हुए SP, जवानों ने कंधों पर उठाकर किया डांस
विदाई समारोह में पहले रात्रि भोज का आयोजन हुआ, जिसके बाद DJ की धुनों पर उत्साहपूर्ण माहौल बन गया। SP विकास सांगवान को घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकाली गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा मोटा राम बेनीवाल, टोंक ASP बृजेंद्र सिंह भाटी सहित जिले के कई थाना प्रभारी और जवान मौजूद रहे।
सभी ने DJ की धुनों पर जमकर डांस किया। मोटा राम बेनीवाल भी खुद को रोक न सके और जवानों के साथ थिरकते नजर आए। समारोह में जवानों ने SP सांगवान को कंधों पर उठाकर डांस किया, और सांगवान ने भी जवानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उत्साह के साथ डांस में हिस्सा लिया। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जवान कहते सुने जा रहे हैं, “मिस करेंगे साहब को!
विकास सांगवान ने टोंक SP के रूप में अपने करीब 10 महीने के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने NDPS (नारकोटिक्स) से जुड़े मामलों में राजस्थान में सबसे ज्यादा कार्रवाइयां कीं और कई कुख्यात अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसके अलावा, टोंक के बहुचर्चित समरावता प्रकरण में मुख्य आरोपी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, हालांकि नरेश मीणा को 8 महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई और वह वर्तमान में जनक्रांति यात्रा निकाल रहे हैं।
विदाई समारोह में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी और जवान भारी संख्या में शामिल हुए। SP सांगवान की कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये की जमकर तारीफ की गई।
पढ़ें ये खबरें
- फाजिल्का : पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर हुई फायरिंग, होटल के मालिक से मांगी थी फिरौती
- ‘विपक्ष के सांसद भी हमारे साथ खड़े’, उपराष्ट्रपति चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर NDA नेताओं का बड़ा बयान, राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात
- पितृपक्ष में खरीदारी पर नियम, जानिए किन चीजों पर है रोक और किन पर नहीं …
- बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध : बिजली ऑफिस में तालाबंदी कर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बिजली चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में निवेश संभावनाओं पर की चर्चा, स्वदेशी और सुशासन पर दिया जोर, इंटरेक्टिव सेशन को किया संबोधित