नवांशहर. पंजाब के नवांशहर जिले के गांव कंग के पास एक साले ने अपने जीजा पर 7-8 बदमाशों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमलावरों ने 4-5 राउंड फायरिंग भी की। पीड़ित हरदीप सिंह, जो धरमकोट का निवासी है, को गंभीर चोटें आईं और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।
गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हरदीप सिंह ने बताया कि उसका विवाह सिम्बल मझारा की एक लड़की से हुआ था, और वर्तमान में उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। उसने अपनी पत्नी को 8 लाख रुपये का मुआवजा भी दे दिया है। कोर्ट के समक्ष यह राशि दी गई थी, और अगली सुनवाई 12 जनवरी 2026 को होगी, जब तलाक को अंतिम रूप दिया जाएगा।

गाड़ी देखने के बहाने बुलाकर किया हमला
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी गाड़ी बेचना चाहता था। ससुराल वालों ने योजना बनाकर उसे गांव कंग के पास गाड़ी दिखाने के बहाने बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो उसका साला 7-8 बदमाशों के साथ गाड़ी में आया और उस पर हमला कर दिया। हरदीप ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने अवैध पिस्तौल से फायरिंग भी की, जिसका मैगजीन मौके पर गिर गया और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। हरदीप ने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
उसने अपनी पत्नी, पत्नी के दो मामा, मामा के बेटे और साले पर हमले का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलने पर राहों थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और डिवाइडर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
- पंजाब में अगले चार दिन बारिश का कोई अलर्ट नहीं
- तत्काल बुकिंग विंडो खुलते ही अब गायब नहीं होंगे टिकट : भारतीय रेलवे ने किये 2.5 करोड़ IRCTC ID डीएक्टिवेट, इन नियमों में भी किये गए जरूरी बदलाव
- सीएम योगी का बड़ा ऐलान : अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20% आरक्षण, CM बोले- जब वो रिटायर होकर आएंगे तो…
- अलसी के बीज से बनाएं नैचुरल हेयर जेल, पाएं स्मूद, घने और चमकदार बाल; जानिए आसान तरीका
- ‘बाथरूम साफ करने पर Palak Tiwari को मिलते थे 1000 रुपए’, Shweta Tiwari ने किया चौंकाने वाला खुलासा …