भोपाल। देश में नरेन्द्र मोदी की आंधी ने यूपीए को धराशायी कर दिया. इस लहर में मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस तिनके की तरह उड़ गई. लेकिन यहां से मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए राहत भरी खबर है. यहां से छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम कमलनाथ विजयी हुए हैं. उनके साथ ही उनके बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. नकुलनाथ कांग्रेस से एकमात्र प्रत्याशी हैं जिन्होंने जीत हासिल की है. यह उनका पहला चुनाव था.
नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नत्थन शाह कवरेती को 37706 वोटों से हराया है. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ तकरीबन 25 हजार वोटों से विजयी हुए. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में रूझानों के मुताबिक भाजपा 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.