भोपाल। 2014 की मोदी लहर 2019 आते-आते एक बड़ी सुनामी में बदल गई और देखते ही देखते इस सुनामी ने कांग्रेस सहित यूपीए को तिनके की तरह उड़ा दिया. जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज भी खुद को संभाल न सके और चारों खाना चित्त हो गए. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के बाद बड़ी जीत का सपना देख रही कांग्रेस यहां से पिछले चुनाव के आंकड़े को भी दोहराते नजर नहीं आई और दो सीट से एक सीट पर आ गई.
इस चुनाव में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गी राजा के नाम से मशहूर दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनाव हार गए. दिग्विजय सिंह भोपाल सीट से और ज्योतिरादित्य को गुना से हार का सामना करना पड़ा.