अमृतसर। अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से एक व्यक्ति ने 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बलजिंदर सिंह (उम्र 45) निवासी वेरका के रूप में हुई है। उसका कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था और वह आज ऑपरेशन करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि, बलजिंदर सिंह 2 बच्चों का पिता था और एक फैक्ट्री में काम करता था।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी जांच शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरु नानक देव अस्पताल की ऊपरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई दिन पहले इस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण उसके हाथ और दिमाग में चोटें आई थीं और वह इलाज के लिए अस्पताल आया था।

हालांकि, डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी थी और आज उसका ऑपरेशन होना था। मृतक अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा ही था कि अचानक उसने अस्पताल की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब जांच में जुटी है।
- चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- ‘दुख होता है, ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं’
- अमृतपाल सिंह सुप्रीम कोर्ट में देंगे एनएसए को चुनौती, तीसरी बार लगा कठोर कानून
- ‘अगर आज हम चैन से सो पाते हैं, तो…’, CM योगी ने सेना के शौर्य को किया सलाम, कहा- देश की आन के लिए लड़ते हुए जवानों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा
- तुलसी के पौधे को कब नहीं छूना चाहिए? जानिए 5 धार्मिक नियम जो हर हिंदू को पता होने चाहिए
- VIDEO : हथनी और शावक ने मचाया जमकर उत्पात, हमले में किसान समेत 2 की मौत, इलाके में दहशत का माहौल