परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक दुखद हादसा सामने आया है। गुरुवार को काली पहाड़ी गांव से लगभग 15 से 20 श्रद्धालु रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। गढरौली के पास गुराही नदी पर बनी पुलिया पर पानी का तेज बहाव था। पुलिया पार करते समय चार श्रद्धालु- वंदना लोधी, दिलकिस (16 वर्ष), पूनम (14 वर्ष) और विजय राम लोधी (28 वर्ष)—तेज धार में संतुलन खो बैठे और नदी में बह गए। 

READ MORE: मांग में सिंदूर भरा… इंस्टा पर शेयर किया वीडियो, फिर देवर-भाभी ने वाटरफॉल में लगा दी छलांग, देखें Video

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए रस्सी डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस प्रयास में दिलकिस, पूनम और विजय राम को सुरक्षित बचा लिया गया। हालांकि, वंदना लोधी को बचाया नहीं जा सका और उनकी डूबने से मौत हो गई। यह हादसा श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा झटका है, और स्थानीय प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग उठ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H