Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर सीधा सवाल दागा है। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य कारण की बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उनके मुताबिक, यह इस्तीफा किसी दबाव या अंदरूनी टकराव का नतीजा हो सकता है।

स्वास्थ्य का बहाना असली वजह नहीं हो सकता
मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा, मैं इस बात को नहीं मानता कि महज स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति जैसे उच्च संवैधानिक पद से कोई अचानक इस्तीफा दे देगा। ज़रूर कुछ कहा-सुना गया होगा, कोई दबाव रहा होगा।
बीजेपी और केंद्र को संवैधानिक मर्यादाओं की परवाह नहीं
पायलट का आरोप है कि यह घटनाक्रम दर्शाता है कि बीजेपी और केंद्र सरकार को संवैधानिक संस्थाओं की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ये सरकार न संविधान की परवाह करती है, न संवैधानिक पदों की। चुपचाप पर्दे के पीछे फैसले लिए जा रहे हैं। यह खतरनाक परंपरा है।
आज नहीं तो कल, सच सामने आएगा
पायलट ने भरोसा जताया कि पूरा सच ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, सरकार को बताना चाहिए कि आखिर ऐसी कौन-सी विशेष परिस्थितियां थीं, जहां एक किसान पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति जो देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद संभाल रहा था उसे अचानक पद छोड़ना पड़ा?
प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
पायलट ने केंद्र की युवाओं और किसानों को लेकर नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, जो लोग युवाओं की बात करते हैं, उन्हें उनके लिए काम भी करना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री तो विदेश दौरों में इतने व्यस्त रहते हैं कि देश की आंतरिक सच्चाई को देखने का वक्त ही नहीं निकालते।
पढ़ें ये खबरें
- फाजिल्का : पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर हुई फायरिंग, होटल के मालिक से मांगी थी फिरौती
- ‘विपक्ष के सांसद भी हमारे साथ खड़े’, उपराष्ट्रपति चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर NDA नेताओं का बड़ा बयान, राजद सांसद मनोज झा ने कही ये बात
- पितृपक्ष में खरीदारी पर नियम, जानिए किन चीजों पर है रोक और किन पर नहीं …
- बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध : बिजली ऑफिस में तालाबंदी कर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बिजली चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में निवेश संभावनाओं पर की चर्चा, स्वदेशी और सुशासन पर दिया जोर, इंटरेक्टिव सेशन को किया संबोधित