Rajasthan Politics: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज कांग्रेस का बड़ा आयोजन हो रहा है, और इसमें राजस्थान से पार्टी के तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे। यह सम्मेलन कांग्रेस की OBC सेल की ओर से आयोजित किया गया है, जिसका मकसद है संगठन की ताक़त दिखाना और सामाजिक न्याय को लेकर पार्टी की रणनीति को ज़मीन पर उतारना।

खरगे और राहुल होंगे मंच के केंद्र में
सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुख्य वक्ता होंगे। दोनों नेता OBC वर्ग को लेकर पार्टी के नज़रिए, भागीदारी और भविष्य की दिशा पर बात करेंगे। आयोजन को लेकर राजस्थान से सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि, विधायक, जिला-तहसील स्तर के कार्यकर्ता और OBC संगठनों से जुड़े लोग गुरुवार रात से ही दिल्ली पहुंचने लगे थे।
राजस्थान कांग्रेस की पूरी टीम मैदान में
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। यह साफ संकेत है कि पार्टी इस सम्मेलन को सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि OBC वर्ग को लेकर एक ठोस सियासी मोर्चेबंदी के तौर पर देख रही है।
जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी
OBC सम्मेलन में यही नारा गूंज रहा है, और कांग्रेस इस बात पर ज़ोर दे रही है कि सामाजिक प्रतिनिधित्व सिर्फ नारेबाज़ी नहीं, बल्कि जमीनी हक़ बनना चाहिए। पार्टी इसे 2024 लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद बने सामाजिक समीकरणों के जवाब के तौर पर भी पेश कर रही है।
राजस्थान कांग्रेस इस सम्मेलन को OBC समाज के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने, मोदी सरकार को सामाजिक न्याय के मुद्दे पर घेरने और देशव्यापी बहस को नए सिरे से दिशा देने की रणनीति मान रही है।
पढ़ें ये खबरें
- आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान: CM साय के प्रयासों से जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक तीरंदाजी केंद्र, पुस्तकालय, मेडिकल यूनिट और स्किल सेंटर,
- बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स
- Ind vs Eng 4th Test: 669 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, पहले सत्र में भारत को दो झटके, लंच तक स्कोर- 1/2, गिल-राहुल क्रीज पर मौजुद
- अगरबत्ती की महक सिर्फ कमरे नहीं, किस्मत भी बदलती है… कैसे जलाएं अगरबत्ती सही विधि जाने…
- समस्तीपुर: ट्यूशन टीचर के साथ कमरे में गलत काम कर रही थी पत्नी, पति ने देखा और फिर कमरे में मिली उसकी लाश