सहारनपुर. किसी ने सच ही कहा है कि प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न कोई सीमा. प्यार में पड़े लोग अपने मोहब्बत को मुकम्मल करने के लिए सारी हदें पार करने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां 5 बच्चों की मां और 2 बच्चों के बाप के बीच प्यार हो गया. प्यार इतना अटूट कि दोनों को एक साथ न रहना बिल्कुल रास नहीं आय़ा. फिर क्या था समाज की बंदिशों को तोड़कर दोनों एक होने के लिए घर छोड़कर फरार हो गए. अब पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
इसे भी पढ़ें- कहानी बुजुर्ग के बेबसी और क्रूरता की…रात के सन्नाटे में मां को सड़क पर छोड़ गया ‘कपूत’, हुई मौत, कलयुगी बेटे की करतूत जानकर फट जाएगा कलेजा
बता दें कि पूरा मामला देवबंद थाना क्षेत्र का है. जहां 5 बच्चों की मां 2 बच्चों के बाप के प्यार में पड़कर अपना घर छोड़कर उसके साथ भाग गई. महिला के बच्चे घर पर ही है. पत्नी के फरार होने के बाद पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पति का आरोप है कि उसका गांव के ही एक युवक से अफेयर था. वो उसी के साथ भागी है. साथ ही पति ने पत्नी पर 90 हजार के जेवर लेकर भागने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- ‘आपको डिप्टी CM तो इसीलिए बनाया गया है, ताकि…’, ब्रजेश पाठक पर भड़के राज्यमंत्री के पति, अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कही ये बात…
वहीं पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द दोनों को बरामद करने की बात पुलिस कह रही है. वहीं अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक