आम आदमी पार्टी (AAP) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) ने बताया कि बीजेपी सरकार अब शालीमार बाग और रोहतास नगर में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं.

दवाओं के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, सभी मेडिकल स्टोर पर CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य

आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान यह आश्वासन दिया था कि दिल्ली में रहने वाले सभी झुग्गीवासियों को आवास मिलेगा. उन्होंने बताया कि पूरे दिल्ली में गरीबों को कार्ड जारी किए गए, जिसके अनुसार जहां झुग्गी है, वहीं मकान दिया जाएगा. पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया था कि जब तक सभी को मकान नहीं मिल जाता, तब तक एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की चार इंजन की सरकार बनी है, तब से दिल्ली के गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. बीजेपी की असलियत अब स्पष्ट हो गई है. वास्तव में, उनका कहना है कि जहां झुग्गियां हैं, वहां मैदान बना देंगे.

नोटिस का आतिशी ने किया जिक्र

उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में मद्रासी कैंप, भूमिहीन कैंप, वजीरपुर, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर में बुलडोजर का उपयोग किया गया है. अब शालीमार बाग और रोहतास नगर की दो और झुग्गियों में बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है.

गृह मंत्रालय का बदल रहा पता…नॉर्थ ब्लॉक से नए दफ्तर में शिफ्टिंग शुरू, नए सीसीएस-3 भवन में हो रहा स्थानांतरित

आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोटिस का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित इंदिरा कैंप में नोटिस चस्पा किया गया है, जिसके अनुसार 15 दिनों के भीतर इस झुग्गी पर बुलडोजर चलाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री बार-बार यह दावा कर रही हैं कि कोई बुलडोजर नहीं चलेगा. 1990 में इन झुग्गियों को आवंटित किया गया था, और लोगों को कार्ड और टोकन दिए गए थे. 35 वर्षों से ये गरीब लोग यहां निवास कर रहे हैं, लेकिन अब सरकार इन झुग्गियों को हटाने की योजना बना रही है.

‘संसद में घुसपैठ सिर्फ प्रदर्शन नहीं, देश की सुरक्षा पर हमला’, दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत याचिका पर पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

आतिशी ने दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने बताया कि जीटी रोड शहादरा में लाल बाग की झुग्गी पर नोटिस जारी किया गया है, और 31 जुलाई को इस झुग्गी पर बुलडोजर चलाने की योजना है. लोगों के पास 1990 के अलॉटमेंट कार्ड्स हैं, और अब तक किसी भी सरकार ने बुलडोजर का उपयोग नहीं किया. लेकिन चार इंजन की सरकार के आने के बाद से यह कार्रवाई शुरू हो गई है.

पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि गरीबों की शक्ति को कम करके नहीं आंकना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की गतिविधियों का संचालन गरीबों की मेहनत पर निर्भर करता है, जो बस और गाड़ी चलाते हैं तथा घरों में काम करते हैं. ये ही लोग हैं जो दिल्ली को आगे बढ़ाते हैं, और यदि उनकी आवाज़ दबाई गई, तो वे सड़कों पर उतरकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे. वे झुग्गियों के संरक्षण के लिए सड़क और संसद में अपनी आवाज उठाएंगे.