रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाबी आईना भेजा. आईना भेजने का साथ ही उन्होंने तंज कसते हुआ कहा कि उम्मींद इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर दिखेगी. दरअसल अमित जोगी ने लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कटाक्ष किया है.
अमित जोगी ने भूपेश बघेल को आईना भेजने के बाद ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, आपको भेंट स्वरूप गुलाबी आईना भेज रहा हूँ. आपने पीएम नरेन्द्र मोदी को आईना भेंट किया था. अब मैं आपको जनता कांग्रेस की ओर से गुलाबी आईना तोहफ़ा स्वरूप भेज रहा हूँ. पाटन सहित प्रदेश की जनता ने कल आपको आपकी सरकार की जो तस्वीर दिखाई है वह दिखेगी. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री को यह आईना ऑनलाइन ऑडर से उनके रायपुर स्थित सीएम हाऊस के पते पर भेजा है.
आपने PM@narendramodi जी को आईना भेंट किया था।@jantacongressj की ओर से अब मैं आपको ये #गुलाबी_आईना तोहफ़ा स्वरूप भेज रहा हूँ।
उम्मीद है इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर,जो पाटन समेत प्रदेश की जनता ने कल आपको दिखा दी है, दिखेगी।#ByeByeBhupesh @INCChhattisgarh @BJP4CGState https://t.co/rrdUYHFf26 pic.twitter.com/wevIlXofk9
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 24, 2019