सोहराब आलम / मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित पखनहिया मुसहरी गांव में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई। सीएसपी संचालक और हुंडी कारोबारी से अपराधियों ने बंदूक के बल पर 5 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली। लूट की घटना के बाद अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर भाग निकले और गन्ने के खेत में छिप गए।.
पुलिस मौके पर पहुंच गई
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया, जिससे घबराए अपराधियों ने खेत के अंदर से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने तुरंत रामगढ़वा थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामगढ़वा, रक्सौल, और आसपास के अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
चारों ओर से घेराबंदी कर ली
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे गन्ने के खेत की चारों ओर से घेराबंदी कर ली। इसके बाद लाउडस्पीकर से माइकिंग कर अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की गई। करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस की चेतावनी और घेराबंदी के दबाव में आकर अपराधियों ने सरेंडर कर दिया।
लूट की राशि की बरामद
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। लूट की राशि की बरामदगी और अपराधियों की पहचान को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन अपराधियों के तार किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें