MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जुलाई के आखिरी हफ्ते में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस वजह से कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्‍की बूंदाबादी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 41 जिलों के लिए तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। एक स्ट्रांग मानसून सिस्टम के सक्रिय होने के कारण, अगले कुछ घंटों में कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

5 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, 5 जिलों- ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, और शिवपुरी में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, और रीवा जैसे जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है, जहां बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 

READ MORE: 26 जुलाई महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर का रजत चंद्र, आभूषण, पुष्प और तिलक अर्पित कर दिव्य श्रृंगार

मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण नदियां और डैम उफान पर हैं। सिंगरौली में 7 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि छतरपुर में पिछले 24 घंटों में 310 मिमी बारिश ने हालात को और गंभीर कर दिया है। कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं, और शिवपुरी में अटल सागर डैम के पास पहाड़ धंसने से यातायात भी प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण अगले 48 घंटों तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H