गोविंद पटेल, कुशीनगर. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी कुशीनगर में अनैतिक कार्यों का अड्डा बनते जा रहे कुछ होटल और मैरिज लॉन पर शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई हुई. पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल और एनएच-28 पर स्थित उत्सव मैरिज लॉन में छापेमारी कर 10 महिलाएं और 6 युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा. दोनों स्थानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और जांच की कार्रवाई तेज़ कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- धरती ने उगला सोना ही सोनाः पाइपलाइन डालने के लिए मजदूरों के हाथ लगा खजाना, नजारा देख चौंधिया गई आंखें

बता दें कि लंबे समय से इन दोनों स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. शुक्रवार देर रात देह व्यापार की पक्की सूचना पर सीओ कसया कुंदन सिंह और नायब तहसीलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 10 महिलाएं और 6 युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ जारी है. प्रथम दृष्टया यह मामला देह व्यापार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- अरे लंगोट तो पहन लेते..! OYO में आशिक के साथ मौज कर रही थी बीवी, आ धमका पति तो बॉयफ्रेंड ने बिना कपड़े के लगा दी दौड़

पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरे नेटवर्क की जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन स्थानों पर काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन अब जाकर कार्रवाई हुई है. इस छापेमारी के बाद नगर में चर्चा का माहौल गर्म है.