CG News : शिवा यादव, सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में तेज गति से विकास हो रहा है. कई दुर्गम स्थानों पर सड़क निर्माण जारी है. इस बीच सुकमा जिले में खूंखार नक्सली हिड़मा के पुवर्ती गांव से अच्छी खबर सामने आई है. भारी सुरक्षा जोखिमों और नक्सली गतिविधियों के बावजूद सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पुवर्ती को जोड़ने वाली सिलगेर-पुवर्ती सड़क के मध्य बीआरओ ने बेली ब्रिज के निर्माण पूर्ण किया गया है.


सिलगेर-पुवर्ती मार्ग पर बेली ब्रिज बनने से बारिश के दिनों में लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी अब नहीं होगी. यह ब्रिज ग्राम तिम्मापुरम, टेकलगुड़ा, गोल्लाकोंडा, तुमलपाड़, जब्बागट्टा और पुवर्ती सहित कई गांवों को जोड़ेगा, जिससे करीब 5000 से अधिक की आबादी को इसका सीधा फायदा होगा. अब बिना जोखिम के ग्रामीण सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय तक पहुंच सकेंगे.
ग्रामीणों में खुशी की लहर

बेली ब्रिज के निर्माण से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. काफी सालों में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था. खासकर बारिश के दिनों में चुनौती और भी बढ़ जाती थी. लेकिन अब यह समस्या दूर हो चुकी है.
इस ब्रिज के साथ 64 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना पर भी काम जारी है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 में 66 करोड़ 74 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इसमें अकेले एलमागुड़ा से पुवर्ती तक की 51.25 किमी सड़क के लिए लगभग 53 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें