Rajnandgaon-Dongargarh-khairagarh News: राजनांदगांव. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अमलीडीह गांव में वन विभाग की टीम ने एक किसान की बाड़ी से 70 नग सागौन के लट्ठे जब्त की है. इसकी कीमत तकरीबन दो लाख रुपए आंकी गई है. लकड़ी को मोहला काष्ठागार में लाया गया है. जांच-पड़ताल के बाद संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, इन दिनों क्षेत्र में तेंदुए की आमद से क्षेत्रीय रहवासी और वन विभाग की टीम परेशान है. तेंदुए के पदचिन्ह के आधार वन विभाग की टीम बुधवार को ग्राम पंचायत पुत्तरगोंदी अंतर्गत ग्राम अमलीडीह पहुंची, वहां ग्रामीण अगनू राम कोरेटी की बाड़ी में अफसरों को सागौन का अवैध जखीरा मिल गया.

बाड़ी के मालिक अगनू राम कोरेटी से सागौन लट्ठों के संबंध में पूछताछ की तो उसने दावा किया कि उक्त सागौन के लट्ठे उसके खुद के खेत से काटे गए हैं. इस लकड़ी को काटने व भंडारण करने संबंधी आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले. टीम ने लकड़ी की जब्ती बना ली गई है.
छात्रावास की बिल्डिंग तो बन गई पर संचालन नहीं हो रहा
राजनांदगांव. मानपुर ब्लॉक में आदिवासी नौनिहालों को उन्नत शिक्षा देने के उद्देश्य से बनाया जा रहा एकलव्य भवन व छात्रावास बिल्डिंग सालभर से अधूरा पड़ा है. जबकि पीएम के हाथों इसका उद्घाटन भी कराया जा चुका है.
छात्रावास में बिजली फिटिंग सहित अन्य कार्य पूरा नहीं होने के कारण सात साल से एकलव्य स्कूल का संचालन अंबागढ़ चौकी में चल रहा है. इस पूरे मामले में प्रशासन की उदासीनता को लेकर पालकों में रोष है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री एमएमएसी जिले का दौरा करेंगे. पालक इस मामले की शिकायत करने की तैयारी में हैं.
बता दें कि मानपुर एकलव्य विद्यालय के आदिवासी नौनिहाल 50 किलोमीटर दूर अंबागढ़ चौकी के छात्रावास में अव्यवस्थाओं के बीच रहकर शिक्षा अर्जित करने मजबूर हैं. विद्यालय को मानपुर में संचालित होना था, वो 2018 से अंबागढ़ चौकी में संचालित हो रहा है. केंद्र सरकार की मंशा पर जिला प्रशासन व आदिमजाति कल्याण विभाग के अफसरों की मनमानी भारी पड़ रही है.
कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
राजनांदगांव. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने घुमका तहसील अंतर्गत तहसील कार्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नगर पंचायत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने तहसील कार्यालय घुमका में कार्यों का जायजा लिया तथा तहसील कार्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. फर्नीचर की व्यवस्था करने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में संस्थागत प्रसव, महतारी वंदन योजना एवं शासन की अन्य योजनाओं के प्रगति के संबंध में जानकारी ली. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए. डीएमएफ अंतर्गत नगर पंचायत घुमका के लिए नवीन आंगनबाड़ी भवन, पाइपलाइन, बोर खनन और ट्रेक्टर के लिए प्रस्ताव रखा गया. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घुमका के लिए नवीन फर्नीचर की व्यवस्था करने निर्देशित किया गया. इस दौरान एसडीएम खेमलाल वर्मा, तहसीलदार घुमका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डायरिया का कहर, 30 मरीज मिले
राजनांदगांव. बखत रेंगाकठेरा गांव में डायरिया ने पैर पसार लिया है. यहां पिछले चार दिनों में 30 से अधिक मरीज मिले हैं, जिनमें से 26 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, वहीं चार मरीज अब भी जिला अस्पताल में भर्ती है. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग गांव में कैंप कर रहा है, जहां लोगों की जांच के बाद उन्हें जरूरी सावधानी बताकर दवाई दी जा रही है.
चाकू दिखाकर डराने वाला गिरफ्तार
राजनांदगांव. चिखली चौकी पुलिस ने रास्ते में चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर उसके खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि चिखली शासकीय प्रेस के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहरा कर आने जाने वाले राहगीरों को डरा-धमका रहा है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी बिट्टू गोंड पिता गौतम गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बोरी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया.
खनिज न्यास की शासी परिषद् की बैठक आज
राजनांदगांव. जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद् की बैठक 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी.
संदिग्ध अवस्था में नाले में मिली महिला की लाश
राजनांदगांव . शहर के नवागांव वार्ड से पेंड्री मेडिकल कॉलेज जाने वाले रास्ते में रेलवे के बोगदा पुल के नीचे नाले में एक महिला की लाश मिली है. महिला की मौत किस वजह से हुई है, इसका खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगा. फिलहाल, पुलिस शव को पोस्ट मार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार, नवागांव वार्ड के बीड़ी श्रमिक कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय गायत्री यादव पति सुरेश यादव की लाश नाला में मिली है. मृत महिला पति के अलग होकर अपने दो बच्चों के साथ बीड़ी श्रमिक कॉलोनी में रहती थी. हरेली त्योहार के दिन गुरुवार को महिला नवागांव में ही स्थित अपने मायका गई थी. रात में महिला वापस घर नहीं लौटी. इस दौरान उसके बच्चे उसे नाना के घर में होने पर खोजबीन नहीं किए. शुक्रवार की सुबह महिला की लाश नाला में मिली. मृतक महिला नाला की ओर किस वजह से गई थी और उसकी मौत कैसे हुई. इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस को मौत के कारणों की जानकारी लेने पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.
ई–ऑफिस प्रणाली को विभागों में लागू किया, आसान होंगे काम
खैरागढ़. जिला कार्यालय मे संचालित सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को प्राथमिकता देने के निर्देश कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जारी कर दिए है.
कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब समस्त विभागीय कार्य, नस्ती, फाइल एवं डाक का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा. कलेक्टर ने स्वयं ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ी प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी लेते हुए इसका प्रयोग प्रारंभ किया.
उन्होंने बताया कि कार्यालयीन कार्यों के सरलीकरण की दिशा में ई-ऑफिस एक महत्वपूर्ण और उपयोगी पहल है, जिसके माध्यम से डिजिटल रूप से शासकीय पत्राचार संभव होगा. इससे कार्यों की गति बढ़ेगी और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं दक्षता आएगी.
श्रमिकों के लिए पंजीयन शिविर 5 अगस्त से
खैरागढ़. श्रमिकों की सुविधा के लिए अगस्त माह में जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में मोबाइल कैप के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
शिविरों में निर्माण कार्य से जुड़े, स्थापनाओं में कार्यरत, तथा अन्य पात्र श्रमिक अपना नया पंजीयन करवा सकेंगे. पहले से पंजीकृत श्रमिक अपने पंजीयन का नवीनीकरण करवा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
विकासखंड खैरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत 5 अगस्त को ग्राम पंचायत नवागांव कंवर, 7 अगस्त को मरकामटोला, 13 अगस्त को घोघेडबरी एवं 21 अगस्त को गर्रापार में तथा विकासखंड छुईखदान के अंतर्गत 12 अगस्त को ग्राम पंचायत गातापार, 19 अगस्त को चोरलाडीह, 23 अगस्त को गोकना तथा 29 अगस्त को चकनार में शिविर लगाए जाएंगे.
सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आज
राजनांदगांव. सांसद संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई है. सदस्यों को उपस्थित होने कहा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें