Pratik Chauhan. रायपुर/दुर्ग. पद्मनाभ्पुर थाना अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. SDM छावनी हितेश पिस्दा की गाड़ी भाजयुमो नेता राकेश यादव की कार से टकरा गई. इसी बात को लेकर राकेश ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एसडीएम से गाली-गलौच शुरू कर दी. अभद्रता करने लगे. शिकायत पर पुलिस ने धारा 121 (1), 126, 221, 281, 296, 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर राकेश समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़: Axis Bank में ग्राहकों के डूब गए करोड़ों रुपए, मचा हड़कंप

पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम एसडीएम छावनी हितेश पिस्दा शुक्रवार को होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ऑब्जर्वर सूची लेने जा रहे थे. वे गाड़ी से पोटिया चौक पहुंचे थे. उसी दौरान विद्युत नगर निवासी भाजयुमो नेता राकेश यादव अपनी कार से राजनांदगांव की ओर से आ रहा था. गाड़ी में उसके अलावा विद्युत नगर निवासी विपिन चावड़ा और कसारीडीह निवासी मनोज कुमार बैठे थे. रात करीब 9 बजे पोटिया चौक पर टर्न करते समय एसडीएम का वाहन राकेश की गाड़ी से टकरा गया. इस पर गुस्साए राकेश ने अपने दोनों साथियों के साथ उनसे विवाद शुरू कर दिया. एसडीएम की गाड़ी पर पदनाम होने के बाद भी भाजयुमो नेता ने एसडीएम से गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामले में एसडीएम की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि घटना के समय तीनों आरोपी नशे में थे. हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की.

 गाड़ी टकराने के बाद जब वह अपने दोस्तों के साथ बाहर आया तो उसने SDM की गाड़ी पर नेमप्लेट देख ली थी. इसके बाद भी उसने अधिकारी से विवाद शुरू कर दिया. गाली-गलौच के अलावा आरोपी ने अपने साथियों के साथ एसडीएम से धक्का-मुक्की भी की, जबकि उस दौरान अधिकारी शासकीय काम से निकले थे. इसके अलावा उन्होंने आरोपियों को अपना परिचय भी दिया. लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.