दुर्ग . जिले को पानी देने वाले जलाशयों में अब तेजी से जलभराव हो रहा है. जलाशयों के ऊपरी इलाकों में पिछले सप्ताभर से अच्छी बारिश हो रही है. इससे नदी और नालों से जलाशयों में पर्याप्त पानी पहुंच रहा है. इसके चलते बारिश से पहले तक लगभग तल तक सूख चुके जलाशयों में अब एक तिहाई से ज्यादा पानी का भराव हो गया है.
जिले को पेयजल सप्लाई करने वाले खरखरा जलाशय में 27 फीसदी से ज्यादा जलभराव हो चुका है. वहीं निस्तारी के लिए उपयोगी तांदुला जलाशय में भी 38 फीसदी से ज्यादा जलभराव हो गया है. इस बार अच्छी बारिश के कारण जुलाई के दूसरे सप्ताह में राजनांदगांव के मोंगरा बैराज से पानी छोड़ना पड़ा था. शिवनाथ में मोंगरा बैराज से एक दिन पहले फिर से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसे शुक्रवार को इसे घटाकर 4000 क्यूसेक कर दिया. इसके साथ ही जिले में भी रूक-रूककर बारिश हो रही है. इससे महमरा एनीकट के ऊपर एक बार फिर पानी का स्तर बढ़ रहा है. शुक्रवार की शाम तक एनीकट के ऊपर करीब साढ़े 4 फीट पानी चल रहा था. शुक्रवार को देर रात अच्ची बारिश हुई है, इससे जल स्तर में और वृद्दि हो सकती है.
रिसाली निगम को बीएसपी से जल्द हो सकता है जमीन का हस्तांतरण
दुर्ग. लोकसभा में सांसद विजय बघेल ने नगर निगम रिसाली के जमीन हस्तांतरण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. सांसद बघेल ने सदन में पूछा कि नगर निगम रिसाली को बीएसपी से जो जमीन मिलना है, वह अब तक क्यों नहीं मिल पाई है. कब-तक जमीन हस्तांतरित की जाएगी. इस पर सदन ने जवाब दिया कि सेल की बैठक हो गई है. जमीन हस्तांतरण पर चर्चा कर फैसला कर लिया गया है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी. सांसद की पहल से सालों से लंबित रिसाली निगम के मामले का अब जल्द निराकरण होगा. बता दें कि रिसाली निगम क्षेत्र की श्रमिक बस्ती, नेवई बस्ती, मरोदा और अन्य वार्ड बीएसपी के क्षेत्राधिकार में है. उसे छत्तीसगढ़ शासन की हस्तांतरण के सबंध में पहले बीएसपी और छग शासन के बीच सहमति हुई थी, लेकिन बीएसपी ने आज तक भूमि का हस्तांतरण छग राज्य को नहीं किया है. इस वजह से लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पट्टा वितरण भी नहीं कर पा रहे. निगम प्रशासन विकास कार्य भी नहीं कर पा रहा है. इस्पात मंत्रालय ने लोकसभा के माध्यम से जानकारी दी कि 290.26 एकड़ भूमि वर्ष 2022 में राज्य सरकार को हस्तांतरण का उल्लेख है. 151.46 एकड़ भूमि हस्तांतरण के संबंध में सहमति लंबित है. सांसद ने राज्य सरकार के पास लंबित मामले से राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का ध्यान आकर्षित कराया था.


आज से दो दिन जिले में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए दुर्ग जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है. पहले गुरुवार की रात को 38.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी, वहीं शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन शाम होते-होते बरस पड़े. शाम 5.30 बजे तक 2.6 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई. वहीं इसके बाद रात 7 बजे से हल्की बारिश की शुरुआत हुई. देर रात तक रुक रुककर बारिश होती रही. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. दिन का अधिकतम तापमान औसत से 1.1 डिग्री की गिरावट के बाद न्यूनतम स्तर 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का पारा सामान्य से 4.1 डिग्री की गिरावट के बाद 20.2 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, तटीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र पर बने अबदाब के कारण छत्तीसगढ़ में २६ जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. यह मौसम तंत्र दो दिन एक्टिव रहेगा, जिससे 27 जुलाई को भी अच्छी बारिश होना संभावित है. इसके बाद 28 जुलाई से वर्षा वितरण और तीव्रता में कमी आना शुरू होगा.अगले दो दिन वर्षा का क्षेत्र रायपुर दुर्ग रहेगा. और बिलासपुर संभाग रहेंगे. इनके जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बन सकती है.
प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी
दुर्ग. पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय मालवीय नगर चौक में ली गई थी. जिसका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा परिणाम को लेकर कोई दावा आपत्ति हो तो साक्ष्य अभिलेख 26 जुलाई तक प्रस्तुत किया जा सकता है.
स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन 30 तक
दुर्ग. पीएमश्री योजना के तहत स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन 30 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है. शासकीय पीएमश्री प्राथमिक शाला बानबरद में एक पद और शासकीय पीएमश्री प्राथमिक शाला रूआबांधा में 3 पद पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन स्वयं अथवा पंजीकृत डाक से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में 30 जुलाई तक जमा कर सकता है.
प्लेसमेंट कैम्प में 46 पदों पर होगी भर्ती
दुर्ग. जिला रोजगार केन्द्र मालवीय नगर चौक में एक अगस्त को प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा. इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कंपनियों के 46 पदों पर भर्ती की जाएगी है. सभी पदों के लिए वेतन 3 हजार से 15 हजार तक होगी.
कैम्प में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई व किसी भी विषय में स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकेंगे. कैम्प सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा.
टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए चयन स्पर्धा आज
भिलाई. भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 33वीं जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप १७ से 20 सितंबर तक आगरा उत्तर प्रदेश में आयोजित है.
उक्त चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टेनिस बॉल क्रिकेट बालक एवं बालिका टीम प्रतिनिधित्व करेगी. इसके लिए 27 जुलाई को सुबह ९ से 12 बजे तक अंतर जिला चयन स्पर्धा होगी. बालक एवं बालिका चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं तो शनिवार तक सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ आजाद अहमद के पास अपने जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ पंजीयन कर सकते हैं. आयु सीमा की गणना 20 सितंबर 2006 के बाद से मानी जाएगी. चयन स्पर्धा के लिए पंजीयन सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड के सामने ऑफिस में कर सकते हैं.
भिलाई निगम कर रहा दुकानों की नीलामी, 13 तक आवेदन का मौका
मिलाई . नगर निगम भिलाई अपनी दुकानों को नीलाग कर रहा है. इसके लिए निविदा जारी की गई है. जो भी व्यक्ति इन दुकानों को लेना चाहते हैं, उन्हें निगम में आवेदन करना होगा. इसके लिए निगम ने 13 अगस्त तक का समय दिया है. जोन 4. शिवानी नगर खुसीपार क्षेत्र के पं. दीनदयाल स्टेडियम खेल परिसर है, यहां भूतल में 34 और प्रथम तल में 28 कुल 62 दुकानें है. जो अलग-अलग साइन की हैं. 9.60 से 52.15 वर्ग मीटर तक की दुकाने हैं, जिसे लेने के लिए पहले तीन लिफामा में आवेदन करना होगा. सभी कुस्लों का प्रीमिगाम मूल्य भी अलग अलग है. सबसे कम दर की दुकान 4.54 लाख रुपए की है और सबसे महंगी 23.40 लाख की. इन दुकानों को लेने के लिए अनुमानित राशि जमा करना होगी.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जुलाई तक मंगाए
दुर्ग. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक लिए जाएंगे. निभित्र क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्यों को राष्ट्रपति द्वारा सम्म्बनित करने आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह पुरस्कार वह श्रेणियों में दिया जाता है. 18 वर्ष से कम आयु के वे बच्चे जिन्होंने वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण, खेल, कला एवं संस्कृति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता और उत्कृष्ट योगदान दिया है, उन्हें यह पुसकार दिया जाएगा. उत्पाई के लिए योग्यता रखने वाले बच्चे ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक वेबसाइट https://awards.gov.in में कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई, के दूरभाष नंबर 0788-2323704 में संपर्क कर सकते हैं.
स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन 30 तक
दुर्ग. पीएमश्री योजना अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर के पदांकन के लिए आवेदन 30 जुलाई तक मंगाए गए हैं. शासकीय पीएपश्री प्राथमिक शाला बानबरद के लिए एक पद और शासकीय पीएगत्री प्राथमिक शाला आबांधा के लिए तीन पदों का पदांकन किया जाना है. स्पेशल एजुकेटर के लिए निश्चित मानदेव 20 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा. जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आषेवक अपना आवेदन स्वयं अथया पंगीकृत डाक से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग यी ओर 30 जुलाई तक कार्यालय समय में उपलब्ध कता सकते हैं. जानकारी के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कुर्ग के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं.