Rajasthan News: झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचीं। उनके साथ झालावाड़-बारां से सांसद और बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने घायल बच्चों से मुलाकात की, उनके परिजनों से बात की और प्रशासन को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

घटनास्थल पर पहुंचकर राजे भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा, यह हादसा सिर्फ गांव या जिले का नहीं है यह पूरे प्रदेश का दुख है। हमारे परिवार के सात मासूम स्कूली बच्चों को भगवान ने हमसे छीन लिया। 28 बच्चे घायल हुए हैं। यह पीड़ा शब्दों से परे है।
हादसे की जानकारी मिलते ही दिल्ली से झालावाड़ पहुंचीं
राजे ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस दुर्घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत दिल्ली से झालावाड़ रवाना हो गईं। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की स्थिति की जानकारी ली और परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हरसंभव साथ में हैं।
स्कूल भवनों की हालत पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से मांग की कि पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों की इमारतों का तत्काल सर्वे करवाया जाए। उन्होंने साफ कहा कि जिन स्कूलों की हालत खराब है, उन्हें तुरंत खाली करवाया जाए और बच्चों को सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया जाए। खतरनाक ढांचों को गिराकर नए भवनों का निर्माण जरूरी है।
राजे ने ये भी जोड़ा अगर समय रहते स्कूलों की हालत को चिन्हित कर लिया जाता, तो शायद ये हादसा टल सकता था।
राजनीति से परे, पीड़ितों के साथ खड़े रहने की अपील
राजे ने साफ कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, पीड़ितों की मदद का है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ग्रामीणों और परिजनों की जो भी मांगें होंगी, उन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जरूरी फैसले लिए जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- खंडवा में मालगाड़ी डिरेल: पटरी से उतरे 2 बोगियों के पहिए, जानिए ताजा अपडेट
- आरक्षक आरती को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई: शिप्रा नदी में कार सहित गिरे थे 3 पुलिसकर्मी
- आपदा से हुए नुकसान का भारत सरकार की टीम ने किया आंकलन, जानिए नैनीताल में कुदरत के कहर से कितने करोड़ हुए बर्बाद…
- प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने के मामले में आया बड़ा अपडेट, नौशाद की जमानत याचिका पर सुनवाई
- Rajnandgaon News : जिले के जलाशय लबालब, दुर्गापूजा-दिवाली और छठ में चलेगी स्पेशन ट्रेन, पदयात्रियों की सुविधा के लिए बैठक 13 को, दिग्विजय महाविद्यालय में छात्रों ने जड़ा ताला, आवक कम होने से सब्जी-फल के दामों में तेजी…