Bastar News Update: जगदलपुर. बस्तर जिले में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ और टिकाऊ बनाने 240 करोड़ रुपए की लागत से उच्च क्षमता की विद्युत अधोसंरचना विकसित की जाएगी. इस परियोजना के अंतर्गत जिले में न केवल अतिरिक्त पारेषण व्यवस्था को सशक्त बनाया जाएगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon-Dongargarh-khairagarh News: तेंदुए की तलाश में पहुंची टीम को मिला सागौन का लट्ठा… डायरिया के 30 मरीज मिले… संदिग्ध अवस्था में नाले में मिली महिला की लाश…

राज्य शासन द्वारा स्वीकृत परियोजना के प्रमुख घटकों में 400 केवी क्षमता का अतिरिक्त उपकेन्द्र, 500 एमवीए क्षमता के 400/220 केवी ट्रांसफॉर्मर तथा 132/33 केवी उपकेन्द्रों की स्थापना शामिल है. ये उपकेन्द्र जगदलपुर, कलचा नगरनार और कोड़ेनार क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे, जो बस्तर संभाग के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति की रीढ़ साबित होंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा विशेष लाभ

ग्राम पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों और किसानों के लिए सिंचाई पंपों की निर्बाध विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा. कई ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से कमजोर ट्रांसफॉर्मर और पुराने वितरण तंत्र के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती थी. इस परियोजना से इन समस्याओं का स्थायी समाधान संभव होगा.

विश्वविद्यालय और कॉलेजों में सीधे प्रवेश 31 जुलाई तक

जगदलपुर. शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के धरमपुरा-2 स्थित मुख्य कैंपस एवं सबद्ध सभी महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों पर पात्र विद्यार्थियों को गुणानुक्रम के आधार पर 31 जुलाई तक सीधे प्रवेश दिया जाएगा. एलएलएम और एम लिब को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी विवि के अध्ययनशालाओं और बस्तर संभाग के सभी महाविद्यालयों में संपर्क कर सकते हैं.

शमक विवि के मुख्य परिसर में संचालित कई पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं. विवि में विभिन्न विषयों में आर्ट्स, साइंस, मैथ, लाइफ साइंस के विषयों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के स्नातक कार्स हैं. स्नातककोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में विभिन्न विषयों में एमए, एमएससी साइंस, लाइफ साइंस व गणित, एमबीए, एमसीए, एमएससी ग्रामीण प्रोद्योगिकी, एम कॉम एवं एमएसडब्ल्यू कोर्स हैं. डिप्लोमा में पीजीडीसीए और पीजीडीजेएमसी के कोर्स के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

मुकेश के नाम तारीखों के आईने की 16वीं कड़ी

जगदलपुर. प्रतिमाह प्रसारित फेसबुक लाईव कार्यक्रम “तारीखों के आईने में” की 16वीं कड़ी 26 जुलाई को शाम 7.30 बजे प्रसारित होगी.

कार्यक्रम के संचालक अभय मधुकर सामदेकर ने बताया की प्रतिमाह जन्मदिन विशेष कलाकारों के गीतों पर आधारित इस माह का प्रसारण स्वर्गीय मुकेश, सोनू निगम एवं संगीतकार हिमेश रेशमिया पर आधारित होगा.

समूह के 10 कलाकार डॉ ज्योति लागू, आभा सामदेकर, वंदना राठौर, नंदा कलकोटवार, पी किरण, संजीव पचौरी, आदित्य मोघे, प्रवीण द्विवेदी, अरुण सरदार एवं विजय सारथी कुल 20 गीतों की प्रस्तुति देंगे.

स्कूल सुबह 10 बजे तक मिला बंद, सहायक शिक्षक निलंबित

जगदलपुर. बस्तर ब्लॉक के बकेल संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला खुटगुड़ा में शुक्रवार को संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय सुबह 10 बजे तक बंद मिला, वहीं जानकारी देने के लिए कोई शिक्षक भी उपस्थित नहीं था.

इस दौरान एक एप्लीकेशन प्रस्तुत की गई, जिसमें लिखा था ‘‘आज मेरी तबीयत खराब है.’’ लेकिन एप्लीकेशन में कोई तिथि नहीं लिखी गई थी, जिसे एक शिक्षक द्वारा 25 जुलाई की तिथि भरकर अग्रेषित कर दिया गया. जब शिक्षक से इस संबंध में पूछा गया, तो वह कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सका. संयुक्त संचालक द्वारा अवकाश आवेदन में गलत जानकारी और समय पर विद्यालय न खोलने के लिए कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक पीताम्बर साहू को निलंबित कर दिया गया है.

आदिवासी छात्र को थमाया टीसी तो पुस्तक छोड़ करने लगा मजदूरी

कोण्डागांव. स्कूल प्रबंधन ने जब जबरिया स्थानांतरण प्रमाण पत्र थमा दिया तो आदिवासी छात्र ने पुस्तक-कापी छोड़ अब मजदूरी करना ही बेहतर समझ लिया है.

मामला जिले के माकड़ी विकासखंड के राधना हायर सेकेंडरी स्कूल का है. जहां कक्षा बाहरवी में अध्यनरत को स्कूल प्रबंधन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए स्कूल से ही निकाल दिया है. जिसके बाद वह छात्र शिक्षकों की मेहरबानी के चलते अब स्कूल की जगह मजदूरी करने जाने लगा है.

एक तरफ राज्य सरकार शाला त्यागी बच्चों को वापस स्कूल से जोड़ने की मुहिम चला रही है, तो वहीं जिले के इस स्कूल में नियमित अध्ययनरत छात्र को ही शिक्षा से वंचित करने का कारनामा किया गया है. वहीं इस एक तरफा कार्रवाई के बाद अब मामले पर स्कूल के प्राचार्य गोलमोल जवाब देते नजर आ रहे हैं. उक्त छात्र एक मजदूर के तौर पर गांव में मजदूरी करता नजर आया.

आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक करेगी संगठन विस्तार

जगदलपुर. बस्तर में आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार की कवायद तेज कर दी है. पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान ने जानकारी दी कि आगामी 30 जुलाई तक बस्तर संभाग के सभी जिलों में जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद जोन स्तरीय सम्मेलन आयोजित होंगे. इन सम्मेलनों में प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष समेत शीर्ष नेतृत्व हिस्सा लेंगे.

समीर खान ने बताया कि यह कवायद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और प्रदेश सहप्रभारी व दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत के मार्गदर्शन में की जा रही है. बस्तर संभाग, कांकेर और दुर्ग को अलग-अलग जोनों में विभाजित कर संगठन विस्तार की योजना तैयार की गई है.

देव लाल नरेठी प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तम जायसवाल को बस्तर संभाग का समन्वयक नियुक्त किया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष बलू भवानी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य जिला से लेकर बूथ स्तर तक सशक्त संगठन खड़ा करना है. इसके लिए युवाओं, महिलाओं और सामाजिक रूप से सक्रिय नागरिकों को जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी.

सीआरपीएफ की 80वीं बटालियन ने ग्रामीणों को बांटे रेडियो सेट

जगदलपुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 80वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिन्नाकोडेपाल जिला बीजापुर और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के समीप स्थित भद्रीमऊ कैंप के आस-पास के ग्रामीण अंचलों में जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट जितेंद्र कुमार ने किया.

इस दौरान चिन्नाकोडेपाल, चिन्नाकवाली, पेदाकवाली, रालापाल, चिंतनपल्ली और मुरकिनार तथा भद्रीमऊ के उरूकपाल, बोरावाड़ा और मवालीपारा के ग्रामीणों को रेडियो सेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट ने ग्रामीणों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि ’’कोई भी व्यक्ति किसी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर गलत रास्ता न अपनाए.’’