फतेहपुर. जिले में नाबालिग को बंधक बनाकर दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस दरिंदगी ने एक बार फिर भाजपा सरकार के “महिला सुरक्षा” के खोखले दावों की पोल खोल दी है. प्रदेश में अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है, जिससे गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध खुलेआम हो रहे हैं. भाजपा राज में अपराधी बेखौफ हैं और बेटियां असुरक्षित नजर आ रही हैं. पुलिस-प्रशासन सो रहा है, और मुख्यमंत्री भाषणों में “सशक्त नारी” का झूठा सपना दिखाते हैं. ये “रामराज्य” नहीं, जंगलराज है. जहां इंसानियत हर दिन शर्मसार होती है.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीना और हवस का खेलः 10 महिलाओं के साथ रंगरेलियां मना रहे थे 6 युवक, जानिए कैसे पर्यटन की आड़ में चल रहा था ‘डर्टी खेल’

बता दें कि पूरा मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कुवरपुर मार्ग के पास एक आटा चक्की कारखाने का है. जहां नाबालिग को बंधक बनाकर 3 दरिदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. किशोरी जैसे-तैसे दरिदों की चंगुल से छूटी और भागकर सड़क किनारे एक झोपड़ी में पहुंची. जहां एक महिला को उसने दरिंदगी की जानकारी दी. जिसके बाद महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार देख ले अपना विकास..! खाद की किल्लत किसान का बनी काल, सुशासन सरकार में यूरिया के बदले कौन बांट रहा ‘मौत’?

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की. इस दौरान पीड़िता ने बंधक बनाकर गैंगरेप की वारदात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.