भारत सरकार ने शुक्रवार को ALTT और उल्लू समेत 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इन ऐप्स पर एडल्ट कंटेंट दिखाए जाने पर कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई का असर उन एक्ट्रेस पर भी पड़ सकता है, जो इन ऐप्स के कारण काफी फेमस हुए हैं. वहीं, अब टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ALTT ऐप के बैन होने पर अपना रिएक्शन दिया है. प्रोड्यूसर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. एक समय ऐसा था, वो जब बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ ALTT से जुड़ी हुई थीं.

एकता कपूर ने दिया स्पष्टीकरण
बता दें कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ALTT ऐप के बैन होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि सरकार ने ALTT को बैन कर दिया है. इन खबरों के अपोजिट, मिस एकता कपूर और मिसेज शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से कनेक्ट नहीं हैं. उन्होंने जून, 2021 में ही अपनी संस्था से रिजाइन कर दिया था. बालाजी टेलीफिल्म्स एक लिस्टेड और प्रोफेशनल तरह से संचालित है, जो इंडियन लॉ का पूर्ण रूप से पालन करती है.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
अपने इस पोस्ट में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने आगे लिखा- ‘ALTT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के मर्जर को कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की ओर से परमिशन दी गई है. नई इकाई की तरफ से 20 जून, 2025 से ALTT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड का ऑफिशियल रूप से संचालन करने की उम्मीद है.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘उनके लिए जो इसे लेकर परेशान हैं.’ बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ALTT समेत उल्लू, अड्डा टीवी, गुलाब ऐप, फुगी, हुलचुल ऐप समेत 25 एडल्ट ऐप्स को बैन कर दिया है. सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट (Soft porn content) दिखाने की वजह से सरकार ये कदम उठाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक