मध्यप्रदेश के कई जिलों में सरकारी स्कूल भवन जर्जर हो चुके हैं। बारिश में प्लास्टर और छज्जा गिरने की कई घटनाएं हो चुकी है। जर्जर भवन और मौत के साये में नौनिहाल भविष्य गढ़ने को मजबूर है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया, लिहाजा बच्चे जान हथेली पर रख पढ़ाई कर रहे हैं।

मुकेश सेन, टीकमगढ़। प्रदेश सरकार जहां स्कूल चले अभियान जैसी अनेकों योजनाएं चलाकर करोड़ों खर्च कर रही है ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके। इसके बावजूद प्रदेश में अनेकों स्कूल ऐसे है जो स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के शिकार हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं टीकमगढ़ जिले के एक ऐसे ही स्कूल की जहां की बच्चियां बच्चे मौत को गले लगाकर जर्जर स्कूल में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

छात्र छात्राएं जर्जर कमरों में बैठकर पढ़ने को मजबूर

दरअसल टीकमगढ़ जिले के भेला अटरिया गांव का यह मामला है, जहां छात्र छात्राएं जर्जर कमरों में बैठकर पढ़ने को मजबूर है, जिसकी न केवल जगह-जगह से दीवाले चटकी हुई है बल्कि छत भी पूरी तरह से चू रही है। इस वजह से न तो पूरे बच्चे स्कूल आते हैं और जो आते भी हैं उनका ध्यान पढ़ाई में कम बल्कि छत टपकने के भय में ज्यादा रहता है। छात्राओं का कहना है कि पढने से ज्यादा उन्हें छत गिरने का डर बना रहता है। स्कूल की कक्षाओं में बच्चों को शिक्षा देने वाली पुस्तकें जमीन पर बिखरीं धूल खा रही हैं। आलम यह है कि कुछ स्कूल के भवन पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं। कब स्कूल की छत गिर जाएं पता नहीं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

अवैध डेयरी और पोल्ट्री फार्म पर हाईकोर्ट सख्त: जबलपुर कलेक्टर को जारी किया अवमानना नोटिस

किसी बड़े हादसे का इंतजार

आकाश तिवारी, विदिशा। जिले की कुरवाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम नाहें शासकीय स्कूल की हालत देखकर डर लगता है कि कहीं नन्ने मुन्ने बच्चों पर कोई आफत आ आ जाए। शासन प्रशासन यह दावा करता है कि यह विकसित भारत है , वहीं आज देश का आने वाला भविष्य की ये हालत है की कब मुसीबत आसमान से गिर जाये कोई नहीं जानता। जिम्मेदार अपनी कुर्सियों पर मौन है। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से कर चुके है लेकिन लगता है अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

ड्रग कांड के बाद विधानसभा की सुरक्षा में सख्तीः सचिवालय ने मीडिया के लिए जारी किया कड़े नियम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H