रायपुर. मुंबई-हावड़ा हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. ये जाम कोई ट्रैफिक समस्या के वजह से नहीं है, बल्कि जलभराव से परेशान कॉलोनीवासियों के परिवार के साथ धरने पर बैठने की वजह से लगा है. हैरानी की बात यह है कि इस चक्काजाम की भनक तक जिला प्रशासन को नहीं है, जिसके कारण ट्रैफिक जाम का दायरा बढ़ता जा रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर मौजूद है.

बता दें कि यहां काली माता मंदिर के पास लोग सड़क पर बैठ गए है और इस रूट के दोनो तरफ गाड़ियां खड़ी हो गई है. हालांकि वहां जाम की सस्या को देखते हुए कुछ ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे है और उन्होंने अपने आला अधिकारियों को चक्काजाम किए जाने की जानकारी दे दी है.

प्रोफेसर कॉलोनी में बारिश के वक्त समस्या कोई नई नहीं

राजधानी में आज वामनराव लाखे वार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर-3, गली नंबर 4 में थोड़ा बारिश होते नाली जाम एवं गली में पानी भरना कोई नई बात नहीं है.  मोहल्लेवासियों का कहना है कि बारिश में वे पानी की समस्या से बहुत परेशान है. उन्होंने बताया कि यहां पर एक नाला तकनीकी दृष्टिकोण से गलत बनाया गया है, जिसके कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है, जिसके कारण बरसात में हल्की वर्षा होने के कारण यहां पर पानी भर जाता है. बरसात के दिनों में घरों के अंदर पानी भर जाता है.

मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के अंतर्गत आने वाले निचले बस्तियों में भी पानी भरने की शिकायत मिली है. समता कॉलोनी में भी नाले का निर्माण किया गया है. लेकिन यहां पर पानी भर गया है. वर्षा के कारण यत्रतंत्र गंदगी फैल गई है.