CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. शहर के चेतक शोरूम में मैनेजर पद पर कार्यरत युवक गाड़ी बिक्री की 1.26 लाख रुपये की रकम गबन कर फरार हो गया. आरोपी ने शोरूम पार्टनर को केवल दस्तावेज और रसीदें दीं, लेकिन नकद रकम नहीं लौटाई. घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद है. मामला महाराणा प्रताप चौक के त्रिपुर आटो का है. मामले की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : लगातार बारिश से कच्चा मकान ढहा, मलबे में दबने से मासूम बच्ची की मौत, 6 लोग सुरक्षित निकाले गए…

जानकारी के मुताबिक मंगला चौक निवासी चंचल अग्रवाल त्रिपुर आटो चेतक शोरूम के पार्टनर हैं. जहां कुछ महीने पहले उमेश शुक्ला निवासी सरकंडा को मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया था. उमेश का काम था कि वह हर दिन की बिक्री का हिसाब और नकदी रात में शोरूम को सौंपे. लेकिन 22 जुलाई 2025 को उसने एक स्कूटर की बिक्री से मिली 1.26 लाख रुपये की राशि जमा नहीं की. उसने सिर्फ संबंधित दस्तावेज और बिक्री रसीदें दीं, और पैसे लेकर फरार हो गया. इसके बाद से उमेश शुक्ला का मोबाइल बंद है. जब आरोपी की पत्नी से शोरूम वालों ने संपर्क किया, तो पता चला, कि उमेश इससे पहले भी अपनी पिछली नौकरी में इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है.

मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने उमेश शुक्ला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) के तहत धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है.