कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बारिश ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, आजादी के बाद सबसे भारी बारिश इस साल हुई है। सीजन में अब तक 926 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं 24 घंटे में 180 मिली मीटर बारिश हुई है,इस रिकॉर्ड बारिश के साथ ही ग्वालियर में भ्रष्टाचार के जरिए बनाई गई सड़कों ने भी उजागर होकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर के सेंटर एरिया फूलबाग चौपाटी की सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है। सड़क पर एक दो नहीं बल्कि 8 से ज्यादा जगह गड्ढे हुए हैं जिनमें कुछ गड्ढे तो 5 से 6 फीट गहरे तक हुए हैं।  

READ MORE: भोपाल में बारिश ने किया बुरा हाल: स्टेशन रोड पर घुटनों-घुटनों तक भरा पानी, गड्ढों और खुले चैंबर्स से जनता परेशान 

सड़क से गुजर रहे लोगों का कहना है कि जब इन सड़कों का निर्माण कराया जाता है तो इनकी मॉनिटरिंग नहीं होती है, जिसके चलते यह सड़के खराब होती है। भारत के रहने वाले और USA में जॉब करने वाले अमित सिंह का कहना है कि जनप्रतिनिधि अमेरिका से मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना करते हैं। लेकिन सच्चाई सबके सामने है। अमित सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश की सड़कों को बहुत अच्छा बताया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H