शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहिुचर्चित ड्रग्स मामले में क्राइम ब्रांच की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी यासीन के 3 करीबियों को क्राइम ब्रांच ने उठाया है। भोपाल एयर पोर्ट से जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। यासीन के गुर्गे जग्गा जैसे ही दिल्ली से भोपाल आया, पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया।जगजीत सिंह उर्फ जग्गा से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है।

कैंपेनिंग का नाम जस्टिस्ट फॉर यासीन

दरअसल जग्गा की लंबी चैट यासीन के मोबाइल में मिली थी। चैट में ड्रग्स को लेकर बात सामने आई है। जग्गा सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग चला रहा था। कैंपेनिंग का नाम जस्टिस्ट फॉर यासीन था।

अवैध डेयरी और पोल्ट्री फार्म पर हाईकोर्ट सख्त: जबलपुर कलेक्टर को जारी किया अवमानना नोटिस

काटजू हॉस्पिटल के सामने मूलचंद नाम से मेडिकल दुकान

क्राइम ब्रांच ने युवक अंश चावला को भी उठाया है। अंश मूलचंद मेडिकल संचालक का लड़का है। यासीन अहमद का चैट मिला है। काटजू हॉस्पिटल के सामने मूलचंद नाम से मेडिकल दुकान है। ड्रग पेडलर पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। तीसरा गुर्गा गौरव चौहान भी पुलिस गिरफ्त में है। गौरव चौहान कई राज खोल सकता है। गौरव चौहान के पास से ड्रग पैडलरों के साथ की चैट मिले है। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H