फिरोजाबाद. कहते है न कि पत्नी के लिए उसका पति पूरी दुनिया होता है. जिस पर पत्नी कभी भी कोई आंच नहीं आने देती. लेकिन इस मामले में बिल्कुल उल्टा है. यहां पत्नी ने अपने आशिक का साथ पाने के लिए अपनी दुनिया उजाड़ दी. पत्नी ने आशिक की मदद से ऑनलाइन जहर मंगाकर पति को दही में मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घर वालों ने डायरिया से मौत होने की आशंका में अंतिम संस्कार भी कर दिया था. लेकिन महिला की सास की एक शिकायत ने दोनों की पोल खोलकर रख दी. दोनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल लिया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बलात्कारी बेखौफ, डर में बेटियां! किशोरी को 3 ‘इंसानी भेड़ियों’ ने नोचा, सुरक्षा के दावे खोखले, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?
बता दें कि पूरा मामला टूंडला थाना क्षेत्र के उलाऊ गांव का है. जहां एक महिला ने अपनी लवस्टोरी को मुकम्मल करने के लिए आशिक के साथ मिलकर पति सुनील कुमार को मार डाला. महिला ने पहली बार पति को जहर दिया, तब अस्पताल में युवक की जान बच गई. वहीं घटना के 2-4 दिन बाद फिर से दही में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिवार ने सुनील कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया. परिवार को लगा कि उसकी मौत डायरिया की वजह से हुई है. इन सबके बीच सुनील कुमार की मां को बहू की गतिविधि संदिग्ध लगी तो थाने पहुंचकर बेटे के हत्या होने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत की.
इसे भी पढ़ें- होटल, हसीना और हवस का खेलः 10 महिलाओं के साथ रंगरेलियां मना रहे थे 6 युवक, जानिए कैसे पर्यटन की आड़ में चल रहा था ‘डर्टी खेल’
मामले की जांच में जुटी पुलिस को हत्या के सबूत मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों से कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान पत्नी शशि और उसके आशिक यादवेंद्र ने हत्या की बात कबूलते हुए चौकाने वाले खुलासे किए. महिला ने पुलिस को बताया कि गांव के युवक यादवेंद्र के साथ 3 साल से अफेयर चल रहा है. एक बार दोनों को देवर ने साथ में देख भी लिया था, जिसके बाद पति ने सख्त चेतावनी देते हुए हड़काया था. पति दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था, इसीलिए आशिक के साथ मिलकर मौत का प्लान बनाया. प्लान के तहत यादवेंद्र ने ऑनलाइन गूगल पर सर्च करके 4 पुड़िया जहर मंगाया. जिसे दही में मिलाकर पति को खिला दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक