टीवी एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) ने अपने करियर में ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहानी घर घर की’, और ‘तेनाली रामा’ जैसे मशहूर शोज में काम किया है. इसी साल 27 जुन को रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘जलेबी रॉक्स’ (Jalebi Rocks) की शानदार सफलता से एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) इन दिनों काफी खुश हैं. गुजराती सिनेमा में अपनी नई पारी की शुरूआत कर चुके मानव का कहना है कि वह अब और भी रीजनल फिल्मों में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

हाल ही में अपने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मानव गोहिल (Manav Gohil) ने बात करते हुए कहा, ‘फिल्म में मेरा रोल गेस्ट अपियरेंस जैसा है, लेकिन इसकी कहानी इतनी खास थी कि मुझे लगा ये जरूर बताई जानी चाहिए. मेनोपॉज जैसे विषय पर बात करना जरूरी है और जो प्यार फिल्म को मिल रहा है, वो दिल को छू जाता है. पूरी टीम ने इसी के लिए मेहनत की थी.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
बता दें कि अपने करियर को लेकर बात करते हुए मानव गोहिल (Manav Gohil) ने कहा- ‘मैं हमेशा खुद को बेहतर करने की कोशिश करता हूं. जब भी अपनी पुरानी परफॉर्मेंस देखता हूं, लगता है इसे और अलग तरह से कर सकता था. वो परिपक्वता और गहराई में जाने की इच्छा कभी खत्म नहीं होती.’
टीवी में पहले जैसी नहीं रहा कोलैबोरेशन
मानव गोहिल (Manav Gohil) ने कहा- ‘आज के टेलीविजन इंडस्ट्री में पहले जैसी कोलैबोरेशन की भावना नहीं रही. पहले हम सभी प्रोड्यूसर, एक्टर साथ मिलकर चीजें संभालते थे. धैर्य था, टीमवर्क था. आज का प्रोसेस थोड़ा ट्रांजैक्शनल हो गया है. ये बदलाव तभी महसूस हुआ जब हमने थोड़ी दूरी बनाकर इंडस्ट्री को देखा.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सिर्फ एक टीवी एक्टर के रूप में पहचाने जाने से ऐतराज है, तो मानव गोहिल (Manav Gohil) ने पूरी सादगी से कहा, ‘मैंने टीवी से अपने करिअर की की और मुझे इस बात पर गर्व है. आज मैं ओटीटी, फिल्मों और रीजनल सिनेमा, हर माध्यम में काम कर रहा हूं. मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि मैं कहां काम कर रहा हूं, बल्कि यह मायने रखता है कि मैं क्या काम कर रहा हूं. मैं एक्टर पहले हूं, माध्यम बाद में.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक