बांदा. यूपी का कानून व्यवस्था मानों सड़ चुका है. प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के रेप के मामलों में कमी आने की बजाय दिन ब दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है. जो भाजपा सरकार के ‘बेटी बचाओ’ नारे की पोल खोल रहा है. नारा केवल सियासी मंच तक ही सीमित रह गया, जिसे जमीनी हकीकत से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. अगर ऐसा होता तो भाजपा सरकार और पुलिसिया सिस्टम बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाता. न कि सिर्फ दावों में ही डींगे हांका जाता. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो इंसानिय को शर्मसार कर रहा है. 6 साल की बच्ची को एक युवक ने हवस का शिकार बनाया है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ऐसे आएगा ‘रामराज्य’?
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में बलात्कारी बेखौफ, डर में बेटियां! किशोरी को 3 ‘इंसानी भेड़ियों’ ने नोचा, सुरक्षा के दावे खोखले, कब जागेगी ‘सुशासन’ सरकार?
बता दें कि पूरा मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक 6 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बच्ची को अपने घर ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया. इतना ही नहीं हैवान ने बच्ची के शरीर में दांत भी काटा. वारदात के बाद बच्ची अपने घर लहूलुहान हालत में पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए. बच्ची ने परिजनों को बच्ची ने मामले की जानकारी दी. जिसके बाद बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बच्ची की हालत गंभीर देख कानपुर उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन आई मौत की ‘पुड़िया’: आशिक के साथ बीवी ने उजाड़ा सुहाग, जानिए LOVE के पन्ने में कैसे लिखी गई कत्ल की स्क्रिप्ट…
वहीं घटना की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाने वाला आरोपी जंगल में छिपा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. खुद को घिरता देख आऱोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के दोनों पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आरोपी के साथ हथियार भी बरामद किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक