एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी जगत की जानी-मानी अदाकाराओं में से एक हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को लेकर बताया कि मैंने उसको शुरू से ही पैसों के लिए मेहनत करना सिखाया है. अपनी बेटी की परवरिश को लेकर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बड़ा खुलासा किया है.

पलक को लेकर श्वेता ने खुलासा

भारती सिंह (Bharti Singh) के पॉडकास्ट में बात करते हुए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बताया कि बच्चों को शुरू से ही मेहनत और जिम्मेदारी का महत्व समझाना बेहद जरूरी है. इसी सोच के तहत उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari)को बचपन से ही कम बजट में रहना सिखाया है. अगर पलक अपने तय पॉकेट मनी से ज्यादा खर्च करती थीं, तो उन्हें घर के काम करके उसकी भरपाई करनी पड़ती थी. अगर पलक को कभी भी ज्यादा पैसे चाहिए होते थे, तो वो घर के काम किया करती थी.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बाथरूम साफ करके 1000 रुपये लेती थीं पलक

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बताया कि उन्होंने पलक को पैसों की कद्र करना सिखाया है. ‘अगर पलक कहीं जा रही है और 25,000 रुपए के तय बजट से ज्यादा पैसे लग रहे है, तो उसे अपना बाथरूम साफ करने पर 1000 रुपए, बर्तन धोने पर 1000 रुपए और बिस्तर ठीक करने पर 500 रुपए मिलते थे.’ मैं पलक की कमाई को सही जगह निवेश करती हूं और उसके अकाउंट में सिर्फ जरूरत भर के ही पैसे छोड़ती हूं.’ इस पर पलक मजाक में कहती हैं, ‘मम्मी ने मुझे कंगाल बना दिया है.’ इस तरह पलक तिवारी (Palak Tiwari) को न सिर्फ अतिरिक्त खर्च की भरपाई करनी पड़ती थी, बल्कि मेहनत की कीमत भी समझ में आती थी.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

‘द भूतनी’ में काम कर चुकीं पलक

बता दें कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के साथ अब उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. हाल ही में कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ‘द भूतनी’ (The Bhootni) में उनको देखा गया था. पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से की थी.