शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की विपक्ष ने जोरदार तैयारी की है। इसी कड़ी में कल कांग्रेस विधायकों की डिनर डिप्लोमेसी होगी। मामले को लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा- भोजन भी साथ करेंगे और रणनीति बनाएंगे। कल बैठक में विधायकों से सुझाव लिए जाएंगे। कौन किस विषय को उठाएगा, कब उठाएगा, किस स्तर पर हल्लाबोल होगा, किस विषय को उठाना या नहीं उठाना, कल इस पर निर्णय होगा।
प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई
राजधानी भोपाल में ड्रग्स मामले पर सरकार से जवाब मांगेंगे। इसी तरह 10 हजार करोड़ का जल जीवन मिशन घोटाले पर सरकार को घेरने की तैयारी है। स्मार्ट मीटर मामले में भी सरकार को कठघरे में खड़ा करेंगे। प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था भी विपक्ष का बड़ा मुद्दा होगा।
ड्रग सप्लाई में कई भाजपा के नेताओं के नाम
बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश में ड्रग्स का काला कारोबार चल रहा है। 1850 करोड़ का ड्रग भोपाल में पहले भी पकड़ा गया था। मामले में सरकार ने लीपापोती की और मामले में तार नहीं खुले। कई दलाल और कई मामले में संदिग्ध आज भी पुलिस की पहुंच से दूर है। कटारे की मानें तो जिहादी ड्रग सप्लाई में कई भाजपा के नेताओं के नाम भी शामिल है।
मंत्री संपतिया उइके को तत्काल बर्खास्त किया जाए
विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि- जल जीवन मिशन में 10 हजार करोड़ से ऊपर का घोटाला हुआ है। कई अधिकारी घोटाले में शामिल है। आज कांग्रेस ने मामले को सबूतों के साथ जग जाहिर किया है। मंत्री के साथ अधिकारी भ्रष्टाचार का सिस्टम चला रहे है। पीएचई (PHE) मंत्री संपतिया उइके को तत्काल बर्खास्त किया जाए। मंत्री संपतिया का स्टॉप भी गड़बड़ियां में शामिल है। एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की संपत्ति और उनके मोबाइल की जांच की जाए। कांग्रेस ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। न्यायालय की निगरानी में सीबीआई की जांच हो और सारे तथ्य सार्वजनिक किया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें