उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने आज सुबह उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। पंकज मोदी ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धापूर्वक भाग लिया और विशेष पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान पंकज मोदी ने मंदिर में भक्ति भाव से प्रार्थना की और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकालेश्वर मंदिर, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।  

READ MORE: रीवा में दो दिवसीय ‘रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव’ का आयोजन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ, विंध्य के वैभव को मिलेगा नया आयाम

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि पंकज मोदी शनिवार तड़के भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रावण मास चल रहा है इसीलिए वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे थे। महाकाल की भस्म आरती देखी। उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही। पूजन अर्चन के बाद मंदिर से रवाना हो गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H