लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेना में सेवा दे चुके अग्निवीरों (Agniveer Reservation) के लिए बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो युवा देश की सेवा अग्निवीर योजना के तहत पूरी करेंगे, उनके लिए पुलिस बल में विशेष अवसर दिए जाएंगे।
सीएम योगी ने सेना के शौर्य की सराहना
सीएम योगी ने भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया और कहा कि देश की सेना हर मोर्चे पर पराक्रम दिखा रही है। इस फैसले से अग्निवीरों को भविष्य में स्थायी रोजगार का मजबूत विकल्प मिलेगा। जब वो जवान रिटायर होकर आएगा। ऐसे जवानों को हम यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण देना तय किया है।
READ MORE: Kargil Vijay Diwas: सीएम योगी ने कारगिल विजय दिवस की दी बधाई, मां भारती के अमर वीर शहीदों को किया नमन
राष्ट्र की एकता-अखंडता बलिदान मांगती हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सदैव बलिदान मांगती है। हमें हर हाल में देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना योगदान देना होगा। आज अगर हम चैन से सो पाते हैं। समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ पाते हैं। विकास के नए-नए आयामों का लाभ ले पाते हैं। आधुनिक सुविधाओं से अगर हम लोग लाभान्वित हो पा रहे हैं… इसका कारण है, क्योंकि भारत के वीर जवान सम और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक