Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी को इस घटना का कारण बताया गया है।

घटना हिरणमगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर की है। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय दिलीप चितारा अपनी पत्नी अलका (37 वर्ष), बेटे खुश (6 वर्ष) और मनवीर (4 वर्ष) के साथ प्रभात नगर सेक्टर-5 में किराए के मकान में रहता था। दिलीप ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया, फिर पत्नी का गला घोंटकर हत्या की और इसके बाद खुद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में दिलीप ने आर्थिक तंगी को इस कदम का कारण बताया। उसने लिखा, “आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। कोरोना के बाद से स्थिति और बिगड़ गई। अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा।” पुलिस के अनुसार, दिलीप हिरणमगरी में एक किराए की जनरल स्टोर चलाता था।
मकान मालिक को हुआ शक
शुक्रवार को दिनभर दिलीप के किराए के पॉर्शन में कोई हलचल नहीं हुई और कोई बाहर भी नहीं निकला। इससे मकान मालिक रवि सचदेव को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दिलीप का शव पंखे से लटक रहा था, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव जमीन पर पड़े थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।
दिलीप के चाचा माणक चितारा ने बताया कि करीब छह महीने पहले दिलीप ने कर्ज की बात कही थी। उन्होंने उसे मकान बेचकर कर्ज चुकाने की सलाह दी थी। इसके बाद दिलीप ने इस बारे में कोई चर्चा नहीं की। हाल ही में चाचा की मुलाकात दिलीप से हुई थी, लेकिन उसने कर्ज का जिक्र नहीं किया।
पुलिस जांच में जुटी
हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस आर्थिक तंगी को इस त्रासदी का मुख्य कारण मान रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- चोरों को ढूंढती रही पुलिस, इधर पुलिसकर्मी के ही घर पर हाथ साफ कर गए बदमाश, ताला तोड़ लाखों के जेवर किए चोरी
- GOAT India Tour 2025: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर ने मेसी से की मुलाकात, तोहफे में दी अपनी खास 10 नंबर की जर्सी, स्टार फुटबॉलर ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
- Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि भ्रष्टाचार पर सीएम का सख्त एक्शन, तीन विधायकों के MLA LAD खाते फ्रीज, हाईलेवल जांच कमेटी गठित
- ‘छत्तीसगढ़ अंजोर-2047’ पर विधानसभा में चर्चा : डिप्टी सीएम साव ने कहा- हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना करेंगे पूरी
- शराबी ने किराएदार के घर घुसकर की अभद्रता, पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सड़क से घसीटकर ले गए घर



