एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपना परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ (Dear Diary) लॉन्च कर दिया है. वह लंबे समय से अपना परफ्यूम ब्रांड लॉन्च करना चाहती थी, क्योंकि परफ्यूम हमेशा से ही उनके दिल के करीब रहा है. इसी को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने परफ्यूम को लिए नजर आ रही थीं.

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इस पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था ‘सच कहूं तो इसे लॉन्च करने का विचार मेरे मन में काफी लंबे समय से था. परफ्यूम हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है. छोटी-छोटी यादें ताजा करने वाली ये बोतलें, जिसे हम साथ लेकर चलते हैं, यह हमारे जीवन में कई निशान छोड़ जाती हैं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ (Dear Diary) को मार्केट में लाने के पीछे पूरी कहानी बताते हुए रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने लिखा, ‘एक छोटी सी सोच से लेकर ढेरों मीटिंग्स, कई मूडबोर्ड और बहुत सारे खुशबूदार परफ्यूम की टेस्टिंग, लंबी बातचीत तक, इसकी हर छोटी-छोटी बातें मायने रखती, हर कदम खास है. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बताया कि इतनी मेहनत के बाद उन्हें तीन परफ्यूम मिले, जिनके बारे में उन्हें लगा कि ये परफ्यूम उन्हें ब्रांड में रखना चाहिए. जिसकी खुशबू लोगों को पसंद आएगी.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने लिखा कि परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ (Dear Diary) मेरे निजी जीवन के अनुभवों और विचारों से प्रेरित है. मेरे लिए खुशबू का मतलब यादें हैं. मुझे बहुत सी बातें याद नहीं रहती या शायद कुछ चुनिंदा बातें ही याद रहती हैं, लेकिन परफ्यूम उन खास पलों को फिर से ताजा कर देता है, जिन्हें मैं शायद भूल जाती हूं. इसी तरह से मैं उन लोगों, जगहों और अनुभवों को याद रखती हूं, जिनकी वजह से मैं आज कुछ भी बन पाई हूं,’ उन्होंने आगे कहा कि ‘डियर डायरी’ के जरिए वह सभी को अपनी कहानियों में साथ ले जाने का एक तरीका देना चाहती हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
कितनी है Dear Diary परफ्यूम की कीमत
बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का ब्रांड आम उपभोक्ताओं की पहुंच में है. परफ्यूम ब्रांड ‘डियर डायरी’ (Dear Diary) की 10ml की बोतल की कीमत ₹599, 100ml की बोतल की कीमत ₹2,599 और तीन परफ्यूम्स के क्यूरेटेड सेट ‘The Lollipop Set’ की कीमत ₹1,599 रखी गई है. यह उत्पाद केवल ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक