When Not To Touch Tulsi: तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में देवी तुलसी का स्वरूप माना गया है. यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि घर की पवित्रता और सौभाग्य से जुड़ा प्रतीक है. मगर इसे छूने के भी कुछ विशेष धार्मिक नियम हैं. कई बार अनजाने में हम ऐसे कार्य कर बैठते हैं, जो शास्त्रों के विरुद्ध होते हैं और इससे पुण्य की हानि हो सकती है. जानिए तुलसी को कब ‘नहीं’ छूना चाहिए.

Also Read This: ‘शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी’, CDS जनरल अनिल चौहान बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी ..’

When Not To Touch Tulsi:

When Not To Touch Tulsi

1. रात के समय तुलसी को स्पर्श न करें: धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्यास्त के बाद तुलसी माता विश्राम करती हैं. इस समय उनका स्पर्श करना वर्जित है और यह अशुभ माना जाता है.

2. एकादशी तिथि को तुलसी दल न तोड़ें: एकादशी को भगवान विष्णु का दिन माना गया है और तुलसी को उनकी प्रिय. इस दिन तुलसी माता उपवास में होती हैं, इसलिए उन्हें स्पर्श करना या तोड़ना मना है.

3. बिना स्नान तुलसी न छुएं: शुद्धता के नियमों के अनुसार जब तक शरीर और मन पवित्र न हों, तब तक तुलसी माता को छूना अनुचित माना जाता है.

4. महिलाएं मासिक धर्म के दौरान तुलसी से दूर रहें: पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, इस अवस्था में महिलाओं को तुलसी के पास जाने या छूने की मनाही होती है.

5. श्राद्ध पक्ष में तुलसी पत्ते न तोड़ें: पितृ पक्ष में पवित्र कार्यों के लिए तुलसी दल का उपयोग नहीं किया जाता, इसलिए इन दिनों तुलसी को छूना वर्जित माना गया है.

Also Read This: सावन में शिव को चढ़ाएं नागकेसर का फूल, बच्चों को मिलेगी विद्या और घर रहेगा दरिद्रता से दूर