रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। घुटनों तक पानी भर गया, नदी नाले उफान पर आ गए। लेकिन धार का खिलेड़ी गांव सूखा झेल रहा था। लेकिन कुछ टोटका करने के बाद इंद्रदेव उन पर मेहरबान हो गए और अगले ही दिन झमाझम बारिश कर दी।
दरअसल, जिले में बीते कई दिनों से इंद्रदेव रूठे हुए हैं। किसानों की फसल मुरझाकर सूखने की कगार पर आ गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने टोने-टोटके का सहारा लिया। जिंदा आदमी की अर्थी पूरे गांव में लेकर नाचते-गाते हुए निकाली और पूरे नगर में भ्रमण करवाया।

बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे PM मोदी के भाई पंकज, भस्म आरती में हुए शामिल, शिव भक्ति में दिखे लीन
अर्थी पर जिंदा आदमी गिरधारी लाल पाटीदार को सुलाकर मंदिर के सामने हाथ जोड़ते हुए विनती की गई। जगह-जगह लोगों ने उन्हें लड्डू खिलाते हुए शव यात्रा निकाली। लोगों का मानना था कि इस तरह के टोटके करने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और बादल जमकर बरसते हैं।
वहीं एक व्यक्ति को गधे पर उल्टा बैठा कर पूरे गांव में घुमाया भी गया। नाचते-गाते लोग मुक्तिधाम तक गधे की सवारी कर पहुंचे और देवी देवताओं का पूजन किया। वहीं महिलाओं ने काकड़ पूजा की। कल यह सब करने के बाद आज इंद्र देव प्रसन्न हुए और जमकर बारिश हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें