तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के शाद नगर चौरस्ते में आज (शनिवार) सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां शाद नगर चौक में एक टैंकर लॉरी ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी, जिससेइस हादसे में पिता और बेटी दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान मछेंदर और उनकी बेटी मैत्री के रूप में हुई है।

दर्दनाक हादसा : DSP रैंक के 2 पुलिस अधिकारियों की रोड एक्सीडेंट में मौत, डिवाइडर से टकराकर ट्रक से जा भिड़ी गाड़ी; पुलिस विभाग में हड़कंप

चक्के के नीचे फंसी बेटी ने लगाई मदद की गुहार

इस घटना में मछेंदर की तो तुरंत मौत हो गई लेकिन मैत्री टायर के नीचे फंस गई। वो कुछ देर कराहते हुए मदद की गुहार लगाती रही। फिर उसने अपने फोन को वहां मौजूद तैयब नाम के व्यक्ति को दिया और अपने परिवार वालों को फोन करने की गुहार लगाई। इसे सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

तैयब मैत्री के फोन से घर वालों को फोन करने ही वाला था लेकिन तभी मैत्री के दोस्त का फोन आया और उसके सहारे उसके घर वालों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद कुछ देर में मैत्री ने भी दम तोड़ दिया।

2045 में ₹1 करोड़ से नहीं चलेगा काम! रिटायरमेंट के लिए चाहिए इतने करोड़, जानिए हर महीने कितना करना होगा निवेश?

लॉरी चालक गिरफ्तार

लॉरी चालक को शाद नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में शाद नगर सीआई विजय कुमार ने बताया कि पिता और बेटी दोनों की मौत हो गई है और चालक पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने बताया कि मछेंदर, बीटेक में पढ़ रही अपनी बेटी मैत्री को शंषाबाद वर्धमान कॉलेज में छोड़ने के लिए बस स्टॉप आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

गौरतलब है कि देश में हर दिन रोड एक्सीडेंट में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है, उसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आते और यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ता है। ऐसे में रोड पर चलते समय अलर्ट रहें और यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करें।

तत्‍काल बुकिंग विंडो खुलते ही अब गायब नहीं होंगे टिकट : भारतीय रेलवे ने किये 2.5 करोड़ IRCTC ID डीएक्टिवेट, इन नियमों में भी किये गए जरूरी बदलाव

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m