लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल MLC की 11 सीटें रिक्त हो रही हैं. ऐसे में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव तैयारी शुरू हो गई है. स्नातक, शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर चुनाव होगा. जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें अवनीश कुमार सिंह, मान सिंह यादव, मानवेंद्र सिंह, दिनेश गोयल, हरि सिंह ढिल्लो, उमेश द्विवेदी, ध्रुव त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं.

बता दें कि विधान परिषद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की आठ और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की आठ सीटें हैं. जिन पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए एमएलसी का कार्यकाल 7 दिसंबर 2026 को पूरा होगा उनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी निर्वाचन क्षेत्र शामिल है. इसी तरह 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए एमएलसी का कार्यकाल पूरा होगा उनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र शामिल है.

इसे भी पढ़ें : यूपी का नया BJP अध्यक्ष कौन? हाईकमान को भेजे गए 6 नाम, जल्द हो सकता है ऐलान

जानकारी के मुताबिक इसी साल मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू होगा. जिसके लिए 1 नवंबर 2025 की तारीख तय की गई है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने इस अर्हता तिथि से कम से कम तीन साल पहले किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की हो.