David hits fastest Australia T20 ton: वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब कंगारू टीम टी20 इंटरनेशनल में भी अपना जलवा दिखा रही है। सेंट किट्स में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने ऐसी पारी खेली जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।

टिम डेविड ने रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए टिम डेविड ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए देश की ओर से सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड के नाम था, जिन्होंने 17-17 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी।

डेविड यहीं नहीं रुके। उन्होंने महज 37 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे। यह न सिर्फ उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक था, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी20I शतक भी बन गया।

अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी

टिम डेविड का यह शतक फुल मेंबर टीमों के खिलाफ टी20I में तीसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने भारत के अभिषेक शर्मा के हाल ही में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं डेविड मिलर और रोहित शर्मा, जिन्होंने 35-35 गेंदों में शतक जमाया था।

फुल मेंबर टीमों के खिलाफ सबसे तेज T20I शतक:

डेविड मिलर – 35 गेंद

रोहित शर्मा – 35 गेंद

अभिषेक शर्मा – 37 गेंद

टिम डेविड – 37 गेंद

जॉनसन चार्ल्स – 39 गेंद

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में कब्जा जमाया

टिम डेविड की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी20 मुकाबला आसानी से जीत लिया और 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 215 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने सिर्फ 16.1 ओवर में हासिल कर लिया।

डेविड 102 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि मिचेल ओवेन ने भी 16 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/3 था, तब डेविड ने क्रीज पर आते ही आक्रमण शुरू किया और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।

आईपीएल में RCB के लिए खेलते है टीम डेविड

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टिम डेविड आईपीएल 2025 में RCB के स्क्वाड में शामिल हुए थे। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें 3 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया था। पिछले सीजन वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जहां उन्हें 8.25 करोड़ रुपए मिले थे। टिम डेविड का टीम में काफी अहम रोल रहा है। उन्होंने पूरे आईपीएल में टीम के मिडिल को संभाल कर रखा। हालांकि वह फाइनल मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने इस सीजन कुल 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 185.15 की स्ट्राइक रेट और 62.33 की औसत से 187 रन बनाए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H