Shani Dev Remedies: शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है. वे व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं – अच्छे कर्मों पर शुभ फल और बुरे कर्मों पर दंड. जब कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में होता है, तो जीवन में अनेक बाधाएं, रोग, धन की हानि और मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकते हैं. परंतु कुछ सरल उपायों से शनि की पीड़ा को कम किया जा सकता है. जानिए शनि दोष दूर करने के असरदार उपाय…
Also Read This: तुलसी के पौधे को कब नहीं छूना चाहिए? जानिए 5 धार्मिक नियम जो हर हिंदू को पता होने चाहिए

Shani Dev Remedies
बात-व्यवहार में लाएं ये बदलाव (Shani Dev Remedies)
- सच बोलें, न्याय करें – शनिदेव को सत्य और न्यायप्रियता अत्यंत प्रिय है. दूसरों के साथ छल-कपट न करें.
- विनम्रता रखें – कठोर और कटु वाणी से बचें. नम्र स्वभाव और सेवा भाव से शनि प्रसन्न होते हैं.
- बुज़ुर्गों और मज़दूरों का आदर करें – शनि वृद्ध और श्रमिक वर्ग के प्रतिनिधि माने जाते हैं.
Also Read This: सावन में शिव को चढ़ाएं नागकेसर का फूल, बच्चों को मिलेगी विद्या और घर रहेगा दरिद्रता से दूर
पूजा विधि (Shani Dev Remedies)
- शनिवार को शनि मंदिर में दीपक जलाएं – सरसों के तेल का दीपक शनिदेव की मूर्ति के सामने जलाएं.
- पीपल वृक्ष की पूजा करें – हर शनिवार पीपल को जल चढ़ाएं और उसकी सात परिक्रमा करें.
- काले तिल और उड़द दान करें – ये शनि से संबंधित वस्तुएं हैं, जिन्हें शनिवार को दान करना शुभ होता है.
- शनि यंत्र की स्थापना करें – अपने पूजा स्थल में शनि यंत्र रखें और नियमित रूप से पूजन करें.
Also Read This: ‘शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी’, CDS जनरल अनिल चौहान बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी ..’
मंत्र जाप (Shani Dev Remedies)
- शनि बीज मंत्र:
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
– इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें. - शनि गायत्री मंत्र:
ॐ काकध्वजाय विद्महे, खड़्गहस्ताय धीमहि, तन्नो मन्दः प्रचोदयात्.
कुछ विशेष उपाय (Shani Dev Remedies)
- लोहा, काले कपड़े या छाता दान करें.
- नीले फूल चढ़ाएं.
- नीलम रत्न धारण करने से पहले योग्य ज्योतिषी से परामर्श लें.
- शनिवार को हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी शनि दोष को शांत करता है.
Also Read This: Hariyali Teej 2025: क्यों पहनती हैं महिलाएं हरे कपड़े? जानिए सौभाग्य से जुड़ी परंपरा और पूजा का महत्व
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें