लखनऊ. उत्तर प्रदेश को शनिवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिली. जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित देश के पहले एआई-ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. यह विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का उत्तर प्रदेश परिसर है. इसमें सभी पाठ्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीकों की सहायता से संचालित होंगे, जिससे छात्रों को भविष्य की वैश्विक जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : UP में अगले साल खाली हो रहीं MLC की 11 सीटें, चुनाव की तैयारी शुरू, ये सीटें होंगी रिक्त
सीएम योगी ने इस सौगात के लिए प्रदेश को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा ‘क्रांति एवं कलम की धरा जनपद उन्नाव में आज चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (देश का पहला Al-Augmented Multidisciplinary विश्वविद्यालय) का उद्घाटन किया. पूर्ण विश्वास है कि आधुनिक और संस्कारवान शिक्षा के साथ ही यह विश्वविद्यालय विकास के नए द्वार खोलेगा. जनपद वासियों को बधाई एवं विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक